रायगढ़: बेकाबू ट्रेलर ने फिर तोड़ी सांस की डोर, घर का कमाऊ सदस्य असमय समा गया काल के गाल मे, अनियंत्रित वाहनों पर आखिर कब होगी कार्यवाही….

IMG-20220901-WA0010.jpg

रायगढ़। अपने रिश्तेदार को छोडक़र वापस जा रहे नर्सरी कर्मचारी की बाईक को बेकाबू ट्रेलर ने इस कदर ठोका कि सिर फटने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का और, पुलिस फरार आरोपी की खोजबीन कर रही है। घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण पांडेय ने बताया कि मूलतः सरिया क्षेत्र का ग्राम डढ़ईडीह निवासी भागीदास महंत आत्मज बोधन (45 वर्ष) पूर्वांचल के ग्राम चुनचुना स्थित आरके नर्सरी में अपनी बीवी के साथ मजदूरी करते हुए वहीं रहता था। बीते सोमवार सुबह नर्सरी की मोटर सायकिल लेकर भागीदास रायगढ़ आया और कबीर चौक में रहने वाले रिश्तेदार गणेश दास महंत के साथ अपने गृहग्राम गया।
डढ़ईडीह से चावल की बोरी को मोटर सायकिल में रखकर गणेश के साथ भागीदास शाम को वापस चुनचुना लौटा। बीवी को चावल बोरी सौंपने वाला भागीदास फिर गणेश को रायगढ़ छोडने के लिए गया। कबीर चौक में गणेश को उतारने के बाद रात तकरीबन 8 बजे भागीदास चुनचुना जा रहा था। इस दौरान बंगुरसिया के मेन रोड चौक में बाजार के पास अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आने वाले ट्रेलर ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। भारी वाहन की अप्रत्याशित टक्कर लगते ही बाईक सहित गिरने पर भागीदास का सिर फटते ही खून निकलने लगा।
प्रत्यक्षदर्शी जब तक कुछ बचाव कर पाते, इसके पहले चन्द सांसें गिनते ही उसने दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ, भागीदास के बेटे सुनील दास महंत को खबर मिली कि ट्रेलर और बाईक भिडल़े से उसका पिता चौक में रक्तरंजित हालत में पड़ा है। ऐसे में बदहवास युवक ने मौके पर जाकर मदद की गुहार लगाते हुए एम्बुलेंस से जब भागीदास को अस्पताल लेकर गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मृतक के बेटे सुनील की रिपोर्ट पर चक्रधर नगर पुलिस भादंवि की धारा 504 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए फरार ट्रेलर चालक को धर दबोचने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Recent Posts