सारंगढ़: 27 अगस्त को सारंगढ़ मे निकलेगी कुलदेवी महालक्ष्मी जी की भव्य रथ यात्रा…अग्रसेन सेवा संघ, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच के साथ सामान्य सभा की उपस्थिति मे बैठक हुवा सम्पन्न….

सारंगढ़। नगर के अग्रसेन भवन में रात्रि 8.30 बजे अग्रसेन सेवा संघ, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच के साथ सामान्य सभा की उपस्थिति रही। जिस बैठक में रथ के माध्यम से अग्रवंश की कुलदेवी महालक्ष्मी वरदान रथ यात्रा 27 अगस्त को मध्यान्ह समय आगमन होगा।
उक्त रथ यात्रा को शोभा यात्रा में परिवर्तित करने के लिए अग्रवाल सभा, अग्रसेन सेवा संघ द्वारा समस्त अग्रजनों से निवेदन किया गया है कि 27 अगस्त रथ यात्रा के समय सभी अपने अपने घरों के द्वार में रंगोली बनावे, साथ ही साथ दीपक जलाकर द्वार में रखें। मां महालक्ष्मी रथ का स्वागत तन मन धन से करें। अग्रसेन भवन से यह महालक्ष्मी रथ यात्रा प्रारंभ होगी, जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस अग्रसेन चौक पहुंचेगी जहां महाराजा अग्रसेन जी की आरती की जाएगी तदुपरांत अग्रसेन भवन में रथारुण समस्त श्रद्धालु भक्तों को स्वल्पाहार के साथ , रथयात्रा में शामिल अग्रबंधु के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।
उक्त बैठक में रमेश केडिया नंदकिशोर केजरीवाल, महेंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल मारवाड़ी युवा मंच से सौरभ केडिया और उनके साथी के साथ ही साथ लगभग 40 लोग उपस्थित रहे।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

