काॅलेजों में वृक्षारोपण करके एवं वृद्धा आश्रम में फल वितरण करके मनाया गया nsui कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ हुसैन का जन्मदिन….

IMG-20210707-WA0140.jpg

रायगढ़ एनएसयूआई छात्र संगठन कार्यकारी जिला अध्यक्ष व कांग्रेसी वार्ड नं 7 के पार्षद के जन्मदिन के मौके पर एनएसयूआई ने वृहद रूप से कई कार्यक्रम करके अपने नेता का जन्मदिन को मनाया । पीडी कॉलेज एनएसयूआई के नेताओं ने अपने कॉलेज में आरिफ़ हुसैन का जन्मदिन वृहद रूप से पौधा रोपण करके मनाया पीडी कॉलेज एनएसयूआई नेता व विधानसभा उपाध्यक्ष आदेश कश्यप के नेतृत्व में पीडी कॉलेज में पौधा रोपण किया गया जिसमें विधानसभा महासचिव अभिषेक चौहान व पीडी कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष रजौल हुसैन सहित एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसके अलावा जिले के अग्रणी डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई जिला महासचिव शाकिब अनवर के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया जिसमें डिग्री कॉलेज अध्यक्ष कौशल मैत्री छात्र नेता योगेश यादव, छात्र नेत्री नताशा भटपहरे शेख़ उबैद, मो. हसन, दीपांशु चौहान, भूपेंद्र महंत सहित अन्य एनएसयूआई छात्र नेता उपस्थित रहे। इस मौके पर छात्र नेताओं ने यह संकल्प लिया कि उनके द्वारा किए गए पौधा रोपण को वे हमेशा सरंक्षण प्रदान करेंगे जब तक पौधा वृक्ष का रूप नहीं ले लेता ।

व वार्ड नं 07 के पार्षद व रायगढ़ एन.एस.यु.आई.के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन के जन्मदिन के अवसर में वार्ड वासियो व साथियो के साथ मिलकर रामपुर रोड में स्तिथ वृद्धा आश्रम में फल वितरण किया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित:- प्रवीण राजपूत , रजाऊल हसन , सौरभ यादव , सैफ खान , अजित , शाहबाज़ खान , संदीप निषाद, सब्बीर अहमद अन्य वार्ड वासी व साथी उपस्थित रहे ।

Recent Posts