रायगढ़

रायगढ़: मोबाइल दुकान मे चोरी! चोरी रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद….

रायगढ़ । दिनांक 04.08.2022 को पुलिस चौकी खरसिया में ग्राम तेलीकोट में रहने वाली श्रीमती सोनी झा बंजारे रिपोर्ट दर्ज करायी कि तेलीकोट में इनके मकान के सामने वाले कमरे को किराना दुकान बनाये है, उसी दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी करते हैं । करीब 15 दिन पूर्व 07 नग मोबाईल रिपेयरिंग के लिये दुकान में आया था। दिनांक 02-03/2022 की रात दुकान के दरवाजा कून्दा तोडकर किसी अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे सामान मोबाईल चार्जर, मोबाईल हेड फोन , ब्लुट्थ , ओटीजी केबल, चाकलेट 05 डिब्बा, आइसक्रीम, नगदी रकम 4900 रूपये और पुराना रिपेयर में आया मोबाईल 07 नग मोबाइल को चोरी कर ले गया था। चोरी के रिपोर्ट पर चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा अपने स्टाफ को मुखबिर लगाकर ग्राम तेलीकोट के संदिग्ध प्रवृत्ति के लड़को से पूछताछ कर माल मुल्जित की पतासाजी का निर्देश दिया गया ।

शीघ्र ही मुखबिर से सूचना पर चौकी खरसिया पुलिस द्वारा चोरी के संदेह में तेलीकोट के तीन युवक राकेश सिदार उर्फ छोटू, दीपक उर्फ पुष्पेंद्र यादव और शुभम यादव को हिरासत में लिया गया जिनसे चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर तीनों मिलकर 02-03 अगस्त की रात्रि चोरी करना स्वीकार किए और आपस में नकदी रूपये नये सामान मोबाइल चार्जर, हेडफोन, डाटा केबल, OTG केबल आदि को बांट लिये तथा दुकान से चोरी पुराने 07 मोबाइल को पकड़े जाने के डर से मनसागर तालाब में फेंकना बताएं, पुलिस टीम तालाब में मोबाइल चेक किया गया नहीं मिला । आरोपी राकेश सिदार के मेमोरेंडम पर 10 नग मोबाइल चार्जर, 5 हेडफोन, नगदी रकम ₹500, आरोपी दीपक यादव से 05 नग डाटा केबल वायर, 5 डिब्बा चॉकलेट व ₹500 नगद तथा आरोपी शुभम यादव से 20 OTG और ₹500 नगद जुमला ₹4450 व नकदी समेत जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को अपराध दर्ज के 24 घंटे के भीतर मय माल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर तीनों को जिला जेल दाखिल कराया गया है । चौकी खरसिया की इस उम्दा कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन एवं आरक्षक गंगा यादव की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *