रायगढ़

रायगढ़: चिटफंड कम्पनी “साई प्रकाश एंड प्रोपर्टीज डेव्लपमेंट लिमिटेड” का मुख्य डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह बघेल गिरफ्तार….

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस चिटफंड कंपनी साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के मुख्य डायरेक्टर और चिटफंड मामले के आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल पिता कृष्ण प्रताप बघेल उम्र 60 वर्ष निवासी सेमरपाखा थाना व्यौहारी जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) की जिला जेल कटनी म.प्र. में औपचारिक गिरफ्तारी कर विशेष न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायालय में आरोपी का 18 अगस्त 2022 तक ज्यूडिशियल रिमांड लिया गया है ।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारीगण लंबित चिटफंड मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये निरंतर प्रयासरत है । थाना चक्रधरनगर में लंबित चिटफंड कंपनी साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के संबंध में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा कंपनी के डायरेक्टर्स की जानकारी लेने पर कम्पनी में बतौर डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह, पुष्पांजलि, संदीप सिंह, सहेंद्र सिंह, मृगेंद्र सिंह, धीरेंद्र कृष्ण प्रताप सिंह, रणविजय प्रताप सिंह का पता चला और यह भी जानकारी मिली की इन लोगों ने साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज लिमिटेड के नाम से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ एवं अन्य जगह कंपनी खोलकर ग्राहकों को कम समय में जमा रकम दुगना करने का प्रलोभन देकर पैसा एजेंटों के माध्यम से रूपये जमा करवाये गये और उसके बाद कंपनी कार्यालय बंद कर भाग गए थे ।

चक्रधरनगर क्षेत्र के विद्यानंद उरांव निवासी गोवर्धनपुर द्वारा थाना चक्रधरनगर में फरवरी 2016 को साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध पैसा निवेश करने पर अच्छा ब्याज मिलने तथा जमा रूपये पर मासिक ब्याज दिए जाने को प्रलोभन देकर कुछ माह पश्चात कंपनी शाखा बंद कर भाग जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा एजेंट एवं डायरेक्ट पर अपराध क्रमांक 112/ 2016 धारा 420, 467, 468, 471, 34 ,120 बी 34 आईपीसी 4,5,6 चिटफंड अधिनियम एवं 6(5)10 छत्तीसगढ़ के निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । मामले में चक्रधरनगर पुलिस स्थानीय दो एजेंट के विरुद्ध चालान पेश किया गया था, डायरेक्टर फरार थे ।

विवेचना दरम्यान चक्रधरनगर पुलिस द्वारा फरार डायरेक्टर मृगेंद्र सिंह बघेल और उसके दो भाई धीरेंद्र कृष्ण प्रताप सिंह, रणविजय बघेल साकिनान सेमर पाखा थाना व्योहारी जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । गिरफ्तार आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह बघेल कम्पनी का मुख्य डायरेक्टर था, कंपनी द्वारा 64 निवेशक/जमाकर्ताओं से करीब ₹1,14,22,925 धोखाधड़ी किये जाने की जानकारी मिली है । चक्रधरनगर पुलिस शेष आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *