सारंगढ़

सारंगढ़: शास. उच्च. मा. विद्यालय केड़ार में शालेय प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न, कुमारी ग्रेसी सिदार बनी शाला नायक, महेंद्र सिंह चौहान बने उप शालानायक…..

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़। हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। चुनाव लोकतंत्र की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। अपने देश की इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया से परिचय कराने एवं विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का गुण विकसित करने के लिए शाला में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने ,छात्र छात्राओं की समस्याओं को दूर करने, स्वच्छता बनाए रखने एवं शाला में पढ़ाई का सकारात्मक माहौल बनाए रखने की दिशा में विद्यार्थीगण कार्यरत रहें इसलिए शास. उच्च. मा. विद्यालय केड़ार में आज दिनांक -03/08/22 को शालेय प्रतिनिधियों का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान की प्रक्रिया का पालन करते हुए सम्पन्न कराया गया। जिसमें चुनाव प्रभारी श्री डी. एल. सोनवानी व्याख्याता द्वारा विद्यालयीन व्यवस्था के तहत निम्न प्रतिनिधियों का चुनाव प्रक्रिया के तहत “शाला नायक के पद पर कु० ग्रेसी सिदार कक्षा बारहवी कला” एवं उपशाला नायक महेन्द्र सिंह चौहान 12वीं विज्ञान, क्रीड़ा सचिव डिलेश साहू 12वीं विज्ञान, उप सचिव कुं· लीला सिदार 12वी- कला, अनुशासन समिति पुष्पाकुमार बाली, कविता साहु विज्ञान, सांस्कृतिक सचिव कु० गरिमा चौहान कला, सोनिया यादव 11वीं विज्ञान तथा छात्रा प्रतिनिधि कु० शामिनी दामिनी चंद्रा 12वीं विज्ञान, एवं कविता जायसवाल 12वीं कला निर्वाचित हुए |

उक्त निर्वाचन प्रक्रिया में श्री पी. महिलांगे व्याख्याता रसायन, श्रीमती स्थेर तिर्की व्याख्याता भूगोल का विशेष योगदान। संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री डी. एल. जायसवाल, डी. एल. सोनवानी, जे. एल. भास्कर, जी.पी. श्रीवास, श्री टी. के. ठेठवार, श्रीमती र. तिर्की, श्रीमती एस. महिलांगे, महन सिदार दीपक यादव, मिलन सिंह चौहान, रविलाल मिंज, रंजीता खन्ना, कु० सुमन तिर्की, नाहरलाल नागवंशी, विजय लहरे, सोहन बनर्जी एवं भृत्य विवेक मुण्डा, खगेश साहु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *