आखिर ऐसा क्या हुवा की विधायक शैलेश पांडेय वार्ड पार्षद के सवालों का जवाब दिए बगैर कार्यक्रम छोड़ भागे?- गोविंद शर्मा
वार्ड पार्षद ने लगाया आरोप की महापौर और विधायक दोनो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते जिसके चलते शहर का विकास नही हो पा रहा है।
वार्ड पार्षद रंगा नादम ने विधायक को कहा हमे घोषणाये नही समस्याओं का निदान चाहिए जो आप नही कर पा रहे हो।
पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट
बिलासपुर-: बिलासपुर इस समय समस्याओं से घिरा हुआ शहर हो गया है पूरा शहर आटोमोड में चल रहा है जिसका कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधी अपनी जवाबदेही नही महसूस कर पा रहा है , शहर विधायक की घोषणाओं से परेशान शहर के नागरिकों ने अब बोलना भी शुरू कर दिया है कि उनसे विधायक चुनने में गलती हो गई है।
शहर के एक दैनिक अखबार के कार्यक्रम में जनता से जुड़े समस्याओं को वार्ड 33 के पार्षद रंगा नादम ने उठाया तो नगर विधायक शैलेश पांडेय इसे सुन न सके और कार्यक्रम को छोड़ कर चलते बने ।
नगर विधायक के इस तरह से बिना समस्या सुने चले जाना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है पहले भी विधायक समस्याओं को सुनना कम घोषणाओं में ज्यादा विश्वास करते रहे है उसी का नतीजा है कि वार्ड के पार्षद ने जब अपने वार्ड की समस्या सुनाई उसे वो सहन नही कर सके और कार्यक्रम को छोड़ कर चलते बने ।

वार्ड पार्षद रंगा नादम ने आपने वार्ड की समस्या बताई की उनके वार्ड में न तो नाली की सफाई हो रही न ही नालियों का निर्माण हो रहा है कई वार्डो का पानी उनके वार्ड की नालियों से होकर गुजरता है जिसके चलते आये दिन वार्ड में नाली का पानी वार्डो में घुस रहा हैसाफसफाई वार्ड में नही हो रही चारो तरफ गंदगी फैली रहती है, पिछले तीन वर्षों से हर वर्ष वार्ड में कार्य के लिए आवेदन मंगाया जाता है लेकिन उनके वार्ड में कोई काम नही कराया जा रहा है पार्षद का कहना है कि महापौर एवं विधायक दोनो ने उनके वार्ड के नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान नही दिया और दोनों एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर कार्य मे बाधा का हवाला हमेशा देते रहे है लेकिन इस सबके।के चलते मेरे वार्ड की जनता पीस रही है उनकी समस्याओं का समाधान नही हो पा रहा ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
