बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पांच दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन का सरकार की सेहत पर नहीं पड़ा फर्क! लिहाजा, अनिश्चितकालीन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा, इस तारीख से होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल…..

रायपुर । कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 22 अगस्त से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहा है। आज 80 से ज्यादा संगठनों की राजधानी रायपुर में हुई बैठक के बाद प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की तारीख का ऐलान किया।
केंद्र के समान महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल का निर्णय लिया था। फेडरेशन ने चार चरणों मे आंदोलन की घोषणा की थी। जिसमे तीसरे चरण में 5 दिवसीय हड़ताल की गई। जिसका व्यापक प्रभाव भी पड़ा था और सारे कार्यालयों में काम ठप्प हो गए थे।
आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तमाम घटक संगठन राजधानी में बुलाई गई बैठक में मौजूद थे। ये वो संगठन है, जिन्होंने अधिकारी फेडरेशन के पांच दिवसीय आंदोलन को समर्थन दिया था। सभी कर्मचारी संगठनों ने एकसुर में कहा कि उनकी मांग को लेकर पांच दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन का सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। लिहाजा, अनिश्चितकालीन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता बचा है।
इससे पहले कर्मचारी संगठन अलग तरीके से सरकार को जगाने की कोशिश करेगा। इस दौरान 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के संबोधन पर भी सभी की नजर रहेगी,अगर फिर की सकारात्मक पहल नही दिखी तो सम्भवतः 22 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सभी कर्मचारी और अधिकारी जाने विवश होंगे…
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

