रायगढ़: कॉलेज की छात्रा को पहले शादी के नाम पर घर से भगाया, फिर किया विवाह से इंकार, दुःखी युवती ने जामुन पेड़ पर लगा ली फांसी….

IMG-20220730-WA0003.jpg

रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर प्रेम-प्रसंग के मामले में एक युवती को उसके प्रेमी ने शादी का प्रलोभन दिया फिर शादी करने से इनकार कर दिया जिससे क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कथित प्रेमी को तमनार पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दरअसल, 13 जनवरी 2022 को मृतिका के चचेरे भाई ने 22 वर्षीय युवती के द्वारा जाम पेड़ में फांसी लगाकर कर आत्महत्या करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों ने बताया कि युवती कालेज छात्रा थी और घर में रहकर पढाई करती थी। बीच-बीच में कालेज जाती थी। दिनांक 30 नवंबर2021 को युवती कालेज फार्म भरने जा रही हुं कहकर निकली और शाम तक वापस नहीं आई। घरवाले पता किये तो रायगढ़ अस्पताल में हूं कहकर फोन स्वीच आफ कर दी। 06 दिन बाद पता चला कि लड़की संजय पैंकरा के साथ जशपुर जिले के एक गांव में है। फिर युवती को उसका भाई गांव से वापस लाया। युवती ने घरवालों को बताया कि संजय पैकरा उसे जबरजस्ती रायगढ़ कोर्ट ले जाकर शादी के लिये आवेदन दिया है। उसके बाद युवती के घरवालों को अतिरिक्त कलेक्‍टर रायगढ़ (विवाह अधिकारी) से न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस मिला। लड़की के पिता ने न्यायालय जाकर आपत्ति जताई और कहा कि वे अपनी बेटी को और पढ़ाना चाहते हैं और सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार उसकी शादी कराना चाहते हैं।

फिर युवती के पिता 05 जनवरी 2022 को अपनी बेटी की शादी के लिये संजय पैकरा के रिश्तेदार के घर गए थे, जहां संजय को बातचीत के लिये बुलाया गया किन्तु संजय वहां नहीं आया तो दो दिन तक युवती के पिता वहां रूका रहे। जब संजय ने अपने रिश्तेदार को मिलने को नहीं आउंगा बोला और नहीं आया तो इससे दु:खी होकर पिता गांव से वापस आ गए। इस बात की जानकारी जब युवती को हुई तो वो काफी दुखी हो गयी और कथित प्रेमी के धोखे से क्षुब्ध होकर 13 जनवरी 2022 को जाम पेड़ में फांसी का फंदा बनाया और उसमें झुलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तमनार पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अपराध में आरोपी संजय पैकरा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

Recent Posts