रायगढ़ शहर को बनाएंगे इतना सुरक्षित की रात 9 बजे के बाद भी महिलाएं बिना हिचक के निकल सकेंगी सड़कों पर—अभिषेक मीणा

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ । जिले के नये पुलिस कप्तान के पद पर युवा व तेजतर्रार माने जाने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक मीणा ने अपना पदभार संभाल लिया है। दोपहर करीब 3.40 बजे चार्ज लेने अपने कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ आनर दिया गया। जिसके बाद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा सहित पुलिस अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने सभी से परिचय लिया। जिसके बाद जहां एसपी संतोष कुमार सिंह ने उन्हें चार्ज सौंपने की औपचारिकता पूरी की। पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद कार्यालय में पुलिस अफसरों से चर्चा की।
छत्तीसगढ़ शासन, गृह(पुलिस) विभाग, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर द्वारा 30/06/2021 को भारतीय पुलिस सेवा/राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी की गई थी । आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक जिला-कोरबा श्री अभिषेक मीणा को पुलिस अधीक्षक जिला-रायगढ़ तथा पुलिस अधीक्षक जिला-रायगढ़ संतोष कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक जिला-कोरिया नवीन पदस्थापना की गई है । आदेश के पालन में आज दोपहर सड़क मार्ग से एसपी अभिषेक मीणा रायगढ़ पहुंचे । कार्यालय में सशस्त्र जवानों द्वारा एसपी श्री मीणा को सलामी दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के कक्ष में एसपी संतोष सिंह द्वारा रायगढ़ एसपी का चार्ज एसपी अभिषेक मीणा को विधिवत सौंपा गया । दिनांक 02/07/2021 को एसपी संतोष कुमार सिंह को जिला पुलिस द्वारा ससम्मान जिले से विदाई दी गई थी । नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा का जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा कार्यालयीन स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत, भेंट किया गया, जिसके बाद एसपी श्री मीणा मीडिया साथियों से रूबरू होकर अपना विजन बताये ।
पदभार ग्रहण करने के बाद नए एसपी अभिषेक मीणा ने मीडिया से मिलकर कई मामलों पर चर्चा की। उन्होने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है जिले को अपराध मुक्त कर आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करना. उन्होंने कहा को लोगों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। रायगढ़ शहर औद्योगिक क्षेत्र है जिसके कारण बाहरी लोगों की संख्या ज्यादा है, शहर को इतना सुरक्षित बनाने का प्रयास करेंगे कि महिला एवं बच्चे व सभी लोगो रात 9 बजे के बाद भी शहर की सड़कों पर बिना हिचक के घूम सकें। उन्होंने कहा कि जिले में बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करते हुए महिला सुरक्षा पर फोकस किया जाएगा। सड़क हादसों के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि हादसों को रोके जाने का प्रयास करेंगे साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों को भी समय पर उपचार मिल सके ये प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए कोरबा की तरह ही यहां भी बीट सिस्टम लागू करेंगे। अलग-अलग बीट की जिम्मेदारी रहेगी । जनता में पुलिस का भरोसा कायम रखने, कानून व शांति व्यवस्था बनाने और पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए बीट पुलिस प्रणाली सिस्टम लागू किया जाएगा।
2010 बैच के आइपीएस अभिषेक मीणा मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं। आइआइटी मुंबई से ग्रेजुएशन हासिल करने के बाद वे यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए थे, जहां उनका आइपीएस के लिए चयन हो गया। उनकी पहली पोस्टिंग धुर नक्सली क्षेत्र कोंडागांव में हुई, जिसके बाद वे नारायणपुर, सुकमा जैसे नक्सली क्षेत्र में भी रहे, जहां उन्होंने नक्सलियों को धूल चटाई। साथ ही बिलासपुर में भी उनकी तैनाती रही है। इससे पूर्व वे कोरबा पुलिस अधीक्षक थे। आइपीएस अभिषेक मीणा गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

