रायगढ़:-वासुदेव बस की टक्कर से बाईक सवार की मौत..नाई कार्य करके घर चलाता था युवक..तेज़ रफ़्तार से कब तक जाएगी जान..?

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। रफ़्तार के सौदागरों की बदौलत आज और एक युवक समा गया काल के गाल में. प्राप्त जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोड़ासिया में कल शाम एक दर्दनाक सड़क दुघर्टना सामने आई है। जहां बाइक सवार युवक सामने से आ रही बस से टकरा गया जिससे उसके पैर गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी अनुसार मृतक गोपाल श्रीवास जो कोडासिया में नाई का दुकान चलाता है। कल शाम दुकान बन्द कर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी लैलूंगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार वासुदेव बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। जिससे युवक बाइक से गिर गया और उसका एक पैर टूट गया व अन्य जगहों पर भी गंभीर चोट आई। जिसे 112 की सहायता से लैलूंगा के चिकित्सालय में भर्ती किया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
लैलूंगा पुलिस ने घटनाकारित बस चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

