रायगढ़: धान खरीदी मे भारी गड़बड़ी, लेकिन सहकारिता विभाग मलाई खाकर सो रहा कुम्भकर्ण की नींद! रकबा तो बढ़ाया ही, बैंक एकाउंट डिटेल में भी छेड़छाड़ ! समय पर कार्रवाई नहीं करने के कारण राशि आहरित कर किया गया गबन….

रायगढ़। धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए सहकारिता विभाग कमर कस ले तो कोई भी समिति प्रबंधक घपला नहीं कर पाएगा। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई न कर ढील दी जाती है जिसके कारण घोटाले होते हैं। लैलूंगा और बीरसिंघा में इसी वजह से घपला हुआ। जांच में पता चला कि किसानों के रकबे में बढ़ोतरी करने के साथ उनके बैंक एकाउंट डिटेल और आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ की गई।
लैलूंगा समिति और उपकेंद्र बीरसिंघा में धान खरीदी की गड़बड़ी ने सबको चौंका दिया। जांच में जो तथ्य सामने आए उससे पता चलता है कि समिति प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों ने बिना किसी डर के जालसाजी की। किसानों के रकबे में दूसरे किसान का रकबा व खसरा नंबर डाल दिया। भुगतान भी उनको मिले इसके लिए एकाउंट नंबर में भी बदलाव कर दिए। किसान चंदन सिंह सिदार का पंजीयन हुआ था। बैंक एकाउंट तो उसी का मिला लेकिन जो आधार कार्ड पंजीयन में प्रस्तुत था, उसमें चंदन की फोटो थी, नाम मनकुंवर लिखा हुआ था। उसी ने राशि आहरण किया । इसी तरह पंजीकृत किसान सुधनी बाई का बयान लेने उसके पुत्र को बुलाया गया। पूछताछ शुरू हुई तो वह भाग गया। सुधनी बाई के खाते से धान बेचने के बाद भुगतान शंकर तिग्गा पिता बाबूलाल के खाते में किया गयाम किसान झगरू राम के नाम पर भी धान बेचा गया लेकिन भुगतान येशु लकड़ा को हुआ। मतलब धान पंजीयन के समय बैंक एकाउंट बदल दिए गए। इसी तरह मनमोहन सिदार पिता जयराम सिदार ग्राम पोतरा ने बताया कि उसका ऋण पुस्तिका क्रमांक 2,54,2103 है, जिसमें दर्ज रकबा 9.567 हे. है। इस खाते से 3 बार में कुल 514 क्विं . धान ही बेचा गया था । इसमें से केवल 100 क्विं. धान ही मनमोहन का है बाकी धान की जानकारी उसे नहीं है । 7 धान की राशि उसके अपेक्स बैंक खाता क्रमांक 103000836147 में 3 फरवरी 2022 को 2,60,912.50 रुपए और 7 फरवरी को 4,65,600 रुपए जमा हुआ। इसमें से 1.06 लाख रुपए 14 फरवरी को प्रबंधक प्रहलाद बेहरा को ट्रांसफर किया गया है। धान पंजीयन में रकबा वृद्धि के बारे में भी उसने अनभिज्ञता बताई।
सूर्या राईस मिल को रकम ट्रांसफर
शंकर लाल तिग्गा ने 242.80 क्विं. धान बेचा। पंजीयन में 6.569 हे . धान के रकबे की एंट्री थी। पंजीयन में अन्य किसान जगरमती, चितरू, बहारती, सहारतीन, तुलासिगिर इत्यादि के खसरों की एंट्री भी की गई । इसकी कोई जानकारी नहीं होने का बयान शंकर ने दिया। उसने अपने अपेक्स बैंक पत्थलगांव के एकाउंट से धान की राशि निकाली। इसमें से 2,33,030 रुपए का ट्रांसफर सूर्या राईस मिल को किया गया। सुधनी के खाते में शंकर के खसरा नंबरों की एंट्री की गई थी जो समिति प्रबंधक लैलुंगा एवं ऑपरेटर द्वारा किया गया था।
कई किसानों के रकबे जोड़े
जांच में किसान लछन साय सिदार ने बताया कि उसके नाम पर दो ऋण पुस्तिकाएं क्रमांक 21382 में 3.869 हे. व 21418 में 1.602 हे. हैं। कुल 13.677 एकड़ भूमि थी । पंजीयन का रिकॉर्ड देखने पर पता चला कि उसके रकबे में सुखसाय, पाखन साय, अमर साय पिता तिलकुंवर का खसरा नं. 12/4, 2/23 , 3, 4/1, 5/1, 89/1, प्यारी बाई पिता श्रीधर खसरा नं. 132/2, 132/3, 134/3, चिरू ठुरू व जगसाय खसरा नं . 2/16, सुखसाय वल्द सुखा उसत राम, भुपती 2/19 अकबर पिता अगम साय खसरा 2/24 , 83 राम साय वल्द खुरून खसरा नं. 37/3, 75/2, 76/2 उदय राम खसरा नं. 52 / ख, 53 / 1 ग, 53 / 1 ज, 54 / 2 की एंट्री की गई है। पंजीयन के बाद लछन के नाम पर 792 क्विं. धान बेचा गया। धान की राशि में से कुछ उसने स्वयं निकाली है बाकी करीब 8.30 लाख रुपए अमेरिकन सिदार के खातों में किया गया। उसने यह भी बताया कि समिति प्रबंधक प्रहलाद बेहरा ने उसके एकाउंट से राशि आहरित की है। लछन साय के पंजीयन में शंकर तिग्गा एवं लैलूंगा के अन्य व्यापारियों ने धान बेचा।
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025

