अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फाँसी, घर का एकलौता बेटा था मृतक, पुलिस जांच में जुटी….
जगन्नाथ बैरागी
जिला गरियाबंद मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम पंचायत चिखली का आश्रित ग्राम कुर्रूभाटा में भीमेंद्र ध्रुव 38 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मामले की जांच कर रहे गरियाबंद पुलिस के प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक भीमेन्द्र ग्राम चिखली का रहने वाला था।और उसका जमीन कुर्रूभाटा में स्थित है। जहां वह अपने पत्नी के साथ खेती के कार्य में आता जाता था।
बीते रात्रि में पत्नी के द्वारा मृतक को बार-बार घर में रोका गया परंतु मृतक चुपके से घर से निकलकर अपने खेत में स्थित कटहल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । जिसे पड़ोसी खेती करने वाले किसान ने देखा और तत्काल जाकर ग्रामवासी एवं सरपंच को सूचित किया। मौके पर गरियाबंद पुलिस पहुंची। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कंफर्म करके पोस्टमार्टम हेतु गरियाबंद भेजा गया। ग्राम वासियों के कथन अनुसार मृतक अपने परिवार का इकलौता संतान था। एवं मृतक कोई संतान नहीं होने से मानसिक तनाव में रहता था।
- अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन.. जारी हुए नए नियम, लाभार्थियों को करना होगा ये काम… - December 2, 2024
- छत्तीसगढ़:पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रातभर लाश के पास बैठी रही… - December 2, 2024
- चक्रवात फैंगल के असर से छत्तीसगढ़ में छाए बादल, आज भी बारिश के आसार… - December 2, 2024