रायगढ़: ठेकेदार के अधूरे काम का खामियाजा भुगत रहे आम जनता! युवक सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरा, हालत गंभीर….
रायगढ़/ धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग की खस्ता हाल सड़कों पर आय दिन बाईक सवार सहित बड़े – बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। वहीं सड़क चौड़ीकरण के कार्य को भी ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे सड़क पर यदि कोई बड़ी वाहन आ जाए तो छोटे वाहन को साईड लेना मुश्किल हो जाता है। दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसी तरह की एक घटना आज धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग पर देखने को मिला, जिसमें एक युवक सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं स्थानीय पत्रकार पावेल अग्रवाल के द्वारा डायल 112 की मदद से उसे धरमजयगढ़ के अस्पताल भेजा गया।
इस मामले में आपको बता दें कि धरमजयगढ़ के रायगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित बिहारी ढाबा के पास एक बाईक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद वहां आवागमन करने वालों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घायल युवक को डायल 112 की मदद से धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। नवागांव निवासी हेमसागर बेहरा किसी कार्य से धरमजयगढ़ आया हुआ था और वापसी के दौरान जैसे ही बिहारी ढाबा के पास पहुंचा था की सड़क पर उसकी प्लेटिना बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर गया जिसके बाद युवक मौके पर डायल 112 के आरक्षक सुरेश टोप्पो और चालक पहुंचे, जिसके बाद घायल युवक को गंभीर अवस्था में धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
