रायगढ़: 26 वर्षीय विवाहिता ने 2 सगे भाइयों पर लगाया गैंग रेप का आरोप, बोली आँगन से उठाकर ले गये खेत, फिर…..

IMG-20220719-WA0013.jpg

रायगढ़। खरसिया के जोबी चौकी क्षेत्र की एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरअसल, दुष्कर्म के आरोप में जेल में निरुद्ध विचाराधीन कैदी की तीसरी पत्नी ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर रात को आंगन से उठाकर खेत ले जाते हुए गैंग रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह मामला खरसिया थानांतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र का है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोबी चौकी क्षेत्र में रहने वाली 26 बरस की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि विगत 13 जुलाई की रात तकरीबन 10 बजे वह अपने घर के बाहर बाथरूम के लिए निकली थी। इस दौरान एक ही परिवार के दो सगे भाई सहित तीन लोगों ने अकेली देखकर उसे दबोच लिया और बलपूर्वक उसका मुंह दबाते हुए उसे गांव से दूर एक खेत में ले गए। सुनसान स्थल में तीनों आरोपियों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। यही नहीं, आरोपियों ने कुकर्म की जानकारी किसी को बताने पर पीड़िता सहित पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी, लिहाजा मुल्जिमों की चेतावनी से सहमी महिला अपने साथ हुई घटना को बताने में असमर्थ रही और वह चुपचाप रही। वहीं, अब आरोपियों का हौसला बढ़ते देख पीड़िता ने थाने में जाकर आपबीती बताई। फिलहाल, तीनों आरोपियों को अपने हत्थे चढ़ाते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जोबी के राजेन्द्र मोहल्ले में रहने वाले निर्मल सिंह कंवर उर्फ निर्मल सिंह राठिया पिता स्व. मालिक राम कंवर (50 वर्ष) और उसके बड़े भाई रथराम राठिया पिता स्व. मालिक राम राठिया (58 वर्ष) के साथ रामलाल राठिया पिता स्व. सियाराम राठिया (46 वर्ष) को भादंवि की धारा 366, 376, 376 (डी) 506 के तहत हिरासत में गिरफ्तार किया गया लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

क्या कहते हैं रात्रे

जोबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। वहीं घटना में शामिल तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मामला अभी जांच में है : शनिप रात्रे, थाना प्रभारी, खरसिया

Recent Posts