सारंगढ़ मे है एक ऐसा जलप्रपात जो मोह लेगा आपका मन! प्रशासनिक अनदेखी का हो रहा शिकार वरना जिले का बन सकता है अग्रणी पिकनिक स्पॉट….(देखें खूबसूरत वीडिओ)
जगन्नाथ बैरागी
सारंगढ़ । क्षेत्र के इस खूबसूरत जगह का आनंद जरूर लीजिए, यह झरना सारंगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी भी स्थित है । अगर आप सारंगढ़ से आते हैं तो सारंगढ़ से बंधापाली वाले रास्ते में मल्दा से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर यह खूबसूरत नजारा आप देख सकते हैं । यूं तो यहां पर आसपास गांव के लोग आनंद लेने के लिए जाते हैं लेकिन अगर इसे शासन से सहायता प्राप्त हो तो सारंगढ़ ही नही अपितु जिले का टॉप पिकनिक स्थल बन सकता है ।”मकरी दरहा ” सारंगढ़ का एक बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात है जो रायगढ़ से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी में है व चंद्रपुर से लगभग 15 किलो मीटर की दूरी में है और सारंगढ़ से 25 किलोमीटर की दूरी में स्थित है , विदित हो यह वाटरफॉल बरसाती वाटर फॉल है,जिसका आनंद आप बरसात मे ही ले सकते हैँ, बाकी दिनों मे सिर्फ दरहा मे ही पानी रहता है, यहां बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात बनता है । यहां जाने के लिए आपको सारंगढ़ से गोड़म और गोड़म से बंधापाली में कपिस्दा , सोनाडुला से अमलीडीपा डैम के उप्पर से होकर जाना है , जहाँ मकरी ग्राम यह जलप्रपात स्थित है इस कारण स्थानीय लोग इसे मकरी दरहा के नाम से जानते हैँ । सारंगढ़ से बरमकेला रोड में बंधापाली – फर्सवानी से भी यहाँ पहुंचा जा सकता है या बरमकेला से मल्दा के बंजारी के रास्ते चंद्रपुर जाने वाले रास्ते मे इसे आसानी से देख सकते हैँ । यह वाटर फॉल लगभग सात अलग- अलग जगहों में बनता है और यह बहुत ही खूबसूरत है । यहाँ दो जलप्रपात अलग है.. और बाकी पांच जलप्रपात एक साथ एक ही जगह गिरता है । ड्रोन कैमरे से यह जलप्रपात बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है , सारंगढ़ जिला में इससे खूबसूरत जलप्रपात और कहीं नहीं है एक साथ इतना सारा जल प्रपात है कि – यह आपका मनमोह लेगा ।


- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
