रायगढ़: हितग्राहियों को अंधेरे मे रखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के देय 5-5 किलो चावल खा गया पीडीएस संचालक! एसडीएम से की गयी शिकायत, क्या आपके संचालक ने दिया अतिरिक्त 5 किलो चावल?
रायगढ़। शिवसेना इकाई एवं ग्राम पंचायत तेलीकोट के महिला समूह द्वारा राशन में गड़बड़ी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया की कोरोनाकाल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय कार्ड व प्राथमिकता कार्ड वाले सभी हितग्राहियों को प्रत्येक सदस्य अनुसार 5-5 किलो चावल सदस्यों अनुसार बृद्धि की गई है,लेकिन वर्तमान सोसायटी संचालक विजयेंद्र कुमार चौहान ग्राम तेलिकोट द्वारा महिला समिति समुह का आरोप है कि उनके टीम द्वारा हम सबको अज्ञानता में चावल का वितरण नही किये गए है,जो की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के भ्रष्टचार को इनके द्वारा अत्यधिक किया गया है । ये केवल ग्राम पंचायत तेलिकोट की बात नही बल्कि खरसिया विधानसभा के प्रत्येक गाँव प्रत्येक शहर में इस प्रकार की राशन सामग्री में गड़बड़ी किया जा रहा है। जिसके शिकायत को लेकर आज शिवसेना खरसिया इकाई एवं ग्राम पंचायत तेलिकोट के महिला समूह द्वारा ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले सोसायटी के संचालक के ऊपर उचित जांचकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का मांग किया है। इस अवसर में पिंटू यादव शिवसेना विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत दीवान सचिव GR यादव ! महिला समूह गिरजा महंत
गिरजा महंत ,मीना बाई कुमारी ,ममता महंत मोहरमती रजनी महंत, गौरी महंत, लष्मी बाई सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
