बच्चे पर फूटा सनकी शिक्षक का गुस्सा, मारते-मारते जब डंडा टूट गया तो उसे पलट कर दूसरी तरफ से मारा फिर….

IMG-20220704-WA0071.jpg

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एक कोचिंग सेंटर में बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारते-मारते जब डंडा टूट गया तो उसे पलट कर दूसरी तरफ से मारा। टीचर का गुस्सा शांत यहीं शांत नहीं हुआ। इसके बाद टीचर उस बच्चे के मुंह पर चांटे और घूंसे बजाते हुए बाल खींचने लगा। इस दौरान बच्चा चीखता रहा और छोड़ने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन टीचर नहीं माना, उसने इतना मारा कि बच्चा बेहोश हो गया। मामला पटना के जया कोचिंग क्लास का है।

मिली जानकारी के अनुसार जया क्लासेस कोचिंग संस्थान में बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय व सैनिक स्कूल जैसे स्कूलों में एडमिशन की तैयारी करवाई जाती है। शनिवार को कोचिंग में छोटू नाम का शिक्षक किसी बात से एक पांच साल के मासूम छात्र से नाराज हो गया। इसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में टीचर मासूम बच्चे को पहले एक डंडी से पीटता चला जाता है। यहां तक की लकड़ी भी टूट जाती है लेकिन टीचर का गुस्सा शांत नहीं होता। इसके बाद टीचर उस बच्चे के मुंह पर चांटे और घूंसे बजाते हुए बाल खींचने लगता है। टीचर की मार से बच्चा दर्द से रोता-रोता ही जमीन पर गिरकर बेहोश हो जाता है। कोचिंग में बेहोश होने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं जिस शिक्षक ने बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई की है, उसकी पहचान छोटू के रूप में की गई है। बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही भीड़ कोचिंग संस्थान के बाहर इकट्ठा हो गई। इसके बाद लोगों ने शिक्षक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। कोचिंग संचालक का कहना है कि छोटू को बीपी हाई की परेशानी है, इस वजह से उसे बच्चे पर काफी ज्यादा गुस्सा आ गया। दूसरी ओर धनरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिलती ही जांच शुरू की गई। शिक्षक को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। फिलहाल वह फरार है। उधर, कोचिंग संचालक ने बताया कि शिक्षक को बीपी की समस्या है। उसे कोचिंग से निकाल दिया गया है।

Recent Posts