सारंगढ़/कोसीर:-राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कोसीर ने टीकाकरण हेतु लोगों को किया जागरूक…घर घर जाकर दी समझाईश…

IMG_20210626_171253.jpg

संतोष चौहान

रायगढ़:-राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कोसीर एवं दिशा बहुद्देशीय सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत कोसीर के लोगों को कोरोना से बचने हेतु टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया।राजकुमार जांगड़े रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी एवं दिशा बहुद्देशीय सेवा समिति के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कमल महंत के मार्गदर्शन से स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर टीका लगवाने हेतु समझाईश दी।

स्वयं सेवकों ने पोस्टर , बैनर ,तख्ती में नारे लिख कर जोर-शोर से टीकाकरण का प्रचार प्रसार किया, इससे लोग प्रेरित होकर बेहिचक टीकाकरण कराने गये। इस महा-अभियान में शास.उच्च.मा. विद्यालय के प्राचार्य एस.पी. भारती , टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी जगनथिया सोनवानी , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजंती नंदू लहरे एवं गाँव के आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी लोगों ने दिशा समिति एवं राष्ट्रिय सेवा योजना के इस संयुक्त रैली की प्रशंशा की।

Recent Posts