बीआरसी कार्यालय में पालकों की काउंसलिंग कर बच्चों को दी गई फिजियोथेरेपी… व्हीलचेयर, वाकर, एमआर किट का किया गया वितरण…

IMG-20210626-WA0074.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़, बीआरसी कार्यालय रायगढ़ में डॉ.खुशबू साहू के द्वारा 5 बच्चों को फिजियो थेरेपी दी गई। साथ ही पालकों की काउंसलिंग कर उन्हें बताया गया कि बच्चों को किस तरह से घर में ही रह कर पालकों द्वारा थेरेपी दी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि डॉ.खुशबू साहू ने बारी-बारी से सभी पालकों की काउंसलिंग की और उपस्थित बच्चों के साथ अभ्यास कर उन्हें फिजियोथेरेपी दी और थेरेपी जारी रखने के लिए सुझाव भी दिया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभा गवेल स्पीच थैरेपिस्ट द्वारा 6 बच्चों को स्पीच थेरेपी दी गई एवं पालकों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें श्रवण यंत्र का रखरखाव एवं उसका उपयोग कैसे करना है समझाया गया। स्पीच थेरेपी के दौरान प्रतिभा गवेल स्पीच थेरेपिस्ट द्वारा बच्चों को शब्दकोश का ज्ञान कैसे करना है, एक-एक करके स्पीच थेरेपी के माध्यम से बताया गया। बीआरसी कार्यालय रायगढ़ में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बच्चों को आवश्यकता अनुरूप सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, वाकर, एमआर किट का वितरण भी किया गया। उक्ताशय की जानकारी विकास खंड स्त्रोत समन्वयक रायगढ़ मनोज अग्रवाल द्वारा दी गई।

Recent Posts