बच्चो के वजन करते समय हुआ आँगनबाड़ी केंद्र में हादसा, बच्चे पर गिरा टाइल्स, फूटा सिर…
जांजगीर-चांपा: जांगजीर-चांपा के एक आंगनबाड़ी केंद्र की टाइल्स टूटकर गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आकर चोटिल हो गए। वहीं मां के साथ वजन कराने आए 2 साल के बच्चे का सिर फूट गया। हादसे के बाद परिजन उसे लेकर स्थानीय अस्पताल गए, जहां से बच्चे को बहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज गया। आरोप है कि केंद्र का निर्माण कार्य घटिया कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ ब्लाक के तेंदूभांठा ग्राम पंचायत में साल 2014-15 से मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। केंद्र में 2019 में अंग्रेजी अल्फाबेट वाली टाइल्स लगाई गई है। इन्हीं में से कुछ टाइल्स मंगलवार को टूटकर गिर पड़ी। उस दौरान वहां पर बच्चों का वजन किया जा रहा था साथ ही दलिया वितरण हो रहा था। कुछ बच्चों को चोटें आई हैं। वहीं एक बच्चा अयांश चौहान अपनी मां सुकृता के साथ वजन कराने आया था, उसका सिर फूट गया। सिर पर चोट लगने और खून बहने के कारण परिजन उसे लेकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां सिर की चोट को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। इस आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण तालाब के बगल में किया गया है। ऐसे में बच्चों को लेकर हमेशा खतरे का भी डर रहता है। इस हादसे के बाद सरपंच ने कहा कि घटिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी से की जाएगी। ताकि इस पर जल्द ही कोई कार्रवाई की जाए.
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
