पुलिस ने चुहों से की 5 लाख कीमत के 10 तोले सोने की बरामद, सीसीटीवी के मदद से पकड़े गये चुहे..

मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रकात घरगे ने कहा कि एक महिला बैंक में आभूषण जमा करने जा रही था. इस दौरान महिला ने आभूषणों को रोटी समझकर सड़क पर बच्चों को दे दिया. बच्चों ने भी कचरा समझकर जुलरी को कूड़े के ढेर में फेंक दिया.
बच्चे को दिया सामान –
जानकारी के अनुसार, आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपये है. दरसअल यह मामला तब सामने आया, जब दिंडोशी पुलिस स्टेशन के हद में आरे कॉलोनी इलाके में रहने वाली एक महिला बेटी की शादी के कर्ज को चुकता करने के लिए घर में रखे 10 तोले सोने के गहने बैंक में गिरवी रखने जा रही थी.
बच्चे को दी थैली
रास्ते में जाते समय महिला को एक बच्चा दिखाई दिया. उसने अपने पास थैली में रखे हुए कुछ वड़ापाव उस बच्चे को दे दिए. बैंक पहुंचने पर पता चला कि वह जिस वडापाव की थैली को बच्चे को दे आई है, उसी में सोने के गहने भी रखे हुए थे
सीसीटीवी से मामला आया सामने-
उन्होंने कहा कि इसके बाद जब मामला पुलिस के पास आया तो टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें देखा कि कुछ चूहे कचरे के ढेर से सोने के बैग को गटर में ले जाते हुए दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सारा आभूषणों को बरामद कर लिया. पुलिस ने सभी आभूषण महिला को सौंप दिया है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

