सारंगढ़: बिहान योजना ने सरस्वती महिला स्वसहायता समूह को दिया नई पहचान …. समूह की महिलाएं जनपद कैंटीन मे परोस रहीं स्वादिस्ट नास्ता और भरपेट भोजन….कम दाम मे मिल रहा उच्च कोटी का जलपान…

IMG-20220604-WA0049.jpg

जगन्नाथ बैरागी।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्ना करने के लिए योजना से जोड़कर रोजगार मूलक कार्य उपलब्ध करा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की बिहान योजना महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने की एक योजना है। इस योजना ने ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी बदल दी है।

साथ ही स्व सहायता समूह के रूप में संगाठित कर उन्हें क्षमतावर्धन आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान किया जा रहा है। आज चंवरपुर सरस्वती
महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़कर जनपद पंचायत सारंगढ़ परिसर मे कैंटीन चलाकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होकर अपने सपने को साकार कर रही हैं।

जनपद की कैंटीन का बागडोर सरस्वती महिला स्वसहायता समूह के हाथों मे –

सारंगढ़ जनपद पंचायत मे प्रतिदिन सैकड़ों की भीड़ लगी रहती है। जनपद मे उपस्थित कर्मचारियों के अलावा सारंगढ़ मुख्यालय के दुरस्त ग्रामों से भी जनप्रतिनिधियों के साथ आम नागरिकों का आवागमन होता है। यूं तो पेड़ पौधे से सजे जनपद अनायास ही मन मोह लेती है लेकिन अभी वर्तमान चर्चा जनपद स्थित कैंटीन की हो रही तो जहाँ का संचालन ग्राम चंवरपुर की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जहाँ न्यूनतम मूल्य मे भरपेट स्वादिस्ट भोजन मिलने की चर्चा पूरे सारंगढ़ अंचल मे होने लगी है।

अंडा करी 15 ₹, 4 पीस चिकन चावल 60 ₹ मे उपलब्ध, होम डिलीवरी की भी सुविधा –

सरपंच, सचिवों से तारीफ सुनने के पश्चात हमने जनपद के कैंटीन जाने का मन बनाया तो गरमा-गरम बड़ा बनते देख 1 प्लेट ऑर्डर किया तो देखा की 6 पीस प्लेट मे देखकर सुखद आश्चर्य हुवा टेस्ट मे भी घर का स्वाद पाकर उपस्थित महिला से बात करने पर उन्होंने अपना नाम ईशा पटेल बताया। श्रीमती ईशा पटेल ने बताया की यह कैंटीन उनके साथ समूह में 14 महिलाएं चला रही हैँ जिनमे अध्यक्ष ईशा पटेल हैँ। साथ मे हिरन बाई,संजू,गोरी,राम बाई, सत्यवती,कौसलिया, अंजोरा, गंगोत्री,दुर्पति,नर्मदा महिलाएं भी सहयोग करती हैँ। श्रीमती पटेल ने बताया की उनके इस मुकाम मे सालर क्लस्टर का विशेष योगदान रहा।

पूछने पर बताया की कैंटीन मे उनके द्वारा नास्ता,चाय के साथ भोजन भी बनाया जाता है साथ ही उन्होंने मूल्य भी बताया जैसे-

मोटा चावल दो सब्जी दाल 50 रुपये थाली…
पतला चावल (एच एम टी), दाल, 2 सब्जी 70 रुपये थाली…

पोहा 15 रुपये प्लेट…

6 पीस बड़ा 20 रुपये प्लेट…
3 पीस ब्रेट पकौड़ा 20 प्लेट.
अंडा करी 1 पीस 15 रुपये.

4 पीस चिकन चावल 60 रुपये थाली..
1 पीस रोटी 6 रुपये..
रायता 20 रुपये के साथ ऑर्डर पर अन्य नास्ता और सब्जियाँ भी बनाई जाती है। अध्यक्ष ईशा पटेल ने बताया की ऑर्डर पर होम डिलीवरी भी किया जाता है।

Recent Posts