ब्रेकिंग: मामूली विवाद पर कलयुगी बेटे ने पिता को सुलाया मौत की नींद…बरमकेला ब्लॉक की दिल दहलाने वाली घटना……

IMG-20220601-WA0020.jpg

बरमकेला ब्लॉक के सरिया थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम दादरपाली मे पुत्र ने पिता को फावड़ा से मारकर निर्मम हत्या करने की जानकारी प्राप्त हुवी है।घटना आज सुबह 6बजे कि बताई जा रही है, सुचना मिलते ही सरिया पुलिस जांच मे जुट गई तो। सरिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ही युवक नशेड़ी था नशे की हालत मे पिता के साथ लड़ाई किया,विवाद बढ़ने पर पिता को फावड़ा से मारकर निर्मम हत्या कर दिया। मृतक का नाम तेजराम बरिहा उम्र 60 वर्ष तथा आरोपी संतोष बरिहा उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है।

Recent Posts