सटी हूई सड़ चुकी अतडी का हुआ सफलतापूर्वक आपरेशन एक बार फिर जीवन दायनी बना राधाकृष्णा हॉस्पिटल सारंगढ़
रायगढ़/एक मरीज़ घुरुवा सींग जो की ग्राम झारपली का रहने वाला है शनिवार की रात अचानक पेट में दर्द होने लगा और धीरे-धीरे दर्द बढ़ने लगा, रविवार की सुबह आस पास के अस्पतालों में जाँच और इलाज कराया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा बड़ा ऑपरेशन है रायपुर चले जाइएl
फिर चौथे दिन मरीज़ को *श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल** लेकर पहुंचें और मरीज के पहुंचते ही तत्काल वहां के सर्जन डॉ राकेश साहू जी ने एक्स-रे करा कर देखा तो पता चला कि मरीज की अतड़ी फँसी है ।
उन्होंने मरीज के परिजनों को बतलाया कि घुरवा के अतडी में रुकावट आ गया है जिसे *सिग्माएड वाल्बुलस* कहते हैं । परिजनों को समझाने के बाद हमारे *श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल* के सर्जन *श्री राकेश साहू* जी तथा ओटी स्टॉप की टीम के द्वारा सफलतापूर्वक उस सड़ी हुई अतडी को काटकर बाहर निकाला और मरीज को मौत के मुंह से निकाल कर नया जीवन प्रदान किया ।
मरीज के परिजनों ने डॉ राकेश साहू तथा श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल का बहुत-बहुत धन्यवाद कहा l
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
