समय पर बनाएं बिल नहीं तो होगी कार्रवाई….! कमिश्नर मिश्रा ने ली पीडब्ल्यूडी शाखा की समीक्षा बैठक…

रायगढ़। गुरुवार को कमिश्नर संबित मिश्रा ने पीडब्ल्यूडी शाखा की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी उप अभियंताओं को समय पर बिल बढ़ाने के निर्देश दिए। समय पर बिल नहीं बढ़ाने पर कमिश्नर श्री मिश्रा ने कार्रवाई करने की बात कही।
शाम 4:00 बजे से कमिश्नर कार्यालय में बैठक शुरू हुई। सबसे पहले शहर में चल रहे अधोसंरचना एवं विभिन्न मद के तहत आरसीसी नाला, नाली, सीसी सड़क, चौपाटी, सामुदायिक भवन व अन्य निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान जो कार्य बहुत लंबे समय से नहीं शुरू हुए हैं। ऐसे कार्य के ठेकेदारों को अंतिम नोटिस जारी कर पुनः निविदा करने के निर्देश कमिश्नर श्री मिश्रा ने दिए। इसी तरह चल रहे निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर करने की बात कही गई। इस दौरान कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि रोड और नाली के लिए एक हफ्ता के अंदर वही बिल्डिंग के लिए 2 हफ्ते के अंदर बिल सब इंजीनियर बनाकर पुटअप करें। उन्होंने भुगतान संबंधी फाइलों में विधिवत रूप से कार्य शुरू होने के पहले से लेकर कार्य शुरू होने और कार्य पूर्ण होने तक के फोटोग्राफ्स लगाने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री मिश्रा ने सभी उप अभियंता को कहा कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत देखा गया है कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य आदेश जारी होने पर जमीन नहीं मिलने या जमीन विवाद व अतिक्रमण आदि होने की बातें सामने आती है।
इससे कार्य मे विलंब या स्थल परिवर्तन करने की समस्या आती है। इस पर कमिश्नर श्री मिश्रा ने सभी उप अभियंता को कार्य प्रस्तावित होने पर सबसे पहले फील्ड विजिट करने और भूमि संबंधित पूर्ण जानकारी होने के बाद स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। बैठक में 5 लाख के ऊपर के कार्यों को करने वाले ठेकेदारों को विधिवत रूप से कार्य के स्वरूप व कारणों को दर्शाते हुए एक्सटेंशन लेने की बात कही गई। उन्होंने एग्रीमेंट के हिसाब से ही कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश सभी उप अभियंताओं को दिए। इस दौरान शहर की सड़क मरम्मत संबंधित कार्य पर चर्चा की गई। इसपर कमिश्नर श्री मिश्रा ने सभी सब इंजीनियर को उनके वार्ड के सड़क की सूची बनाने और बरसात शुरू होने के पहले मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता नित्यानंद उपाध्याय, सहायक अभियंता सूरज देवांगन सहित सभी उप अभियंता व पीडब्ल्यूडी के लिपिक उपस्थित थे।
कार्य में विलंब करने वाले ठेकेदारों पर करें पेनाल्टी
कमिश्नर श्री मिश्रा ने बैठक में कहा कि एग्रीमेंट के हिसाब से ही पूर्ण गुणवत्ता के साथ सभी कार्य समय पर होने चाहिए। इसमें समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों को विधिवत नोटिस जारी करने और पेनाल्टी लगाने के निर्देश कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता व सभी उप अभियंता को दिए।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

