रायगढ़: नवदुर्गा फ्यूल्स पर सेन्ट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस ने मारा छापा…अफसर व कर्मचारियों ने 15 से अधिक ट्रक रोके और कराये खड़े….

image_editor_output_image1430231152-1653560814049.jpg

रायगढ़/गेरवानी-सराईपाली स्थित नवदुर्गा फ्यूल्स पर बुधवार सुबह डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) ने छापा मारा है। कार्रवाई देर रात तक जारी रही। सुबह पहुंचे अफसर व कर्मचारियों ने 15 से अधिक ट्रक रोके और खड़े कराए। गाड़ियों में ई-वे बिल सहित जरूरी दस्तावेज की जांच शुरू की गई। स्टेट और सेंट्रल जीएसटी के अफसरों से जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू की। कोलकाता के डायरेक्टर का इस प्लांट पर अक्सर किसी न किसी विभाग की कार्रवाई होती ही रहती है। टैक्स चोरी हो या प्रदूषण नियंत्रण का मामला, उद्योग प्रबंधन हमेशा विवादों में रहता है। कंपनी सृष्टि और जिंदल ब्रांड की टीएमटी बनाती है। इंगॉट, टीएमटी, फिनिश्ड गुड्स बनाती है। बताया जा रहा है कि इस उद्योग के माध्यम कई ट्रेडर और ट्रांसपोर्टर जुड़े हैं जो बोगस बिलिंग करने के साथ कारोबार करते हैं। बिलासपुर से आई डीजीजीआई टीम की जांच एक दो दिन चल सकती है। स्टेट जीएसटी की टीम ने पिछले साल भी छापा मारा था। 130 करोड़ रुपए की हेराफेरी मिली थी, कंपनी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था, सेंट्रल जीएसटी और इनकम टैक्स का भी पिछले साल जून में छापा पड़ा था। इस उद्योग से जुड़ी राउरकेला की एक कंपनी में 100 करोड़ रुपए के हिसाब की गड़बड़ी का मामला सामने आया था।

Recent Posts