सारंगढ़ ब्रेकिंग:-शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक ने गरीब महिला का राशन हड़पा…फूड इंस्पेक्टर मौन, तो सुनेगा कौन..?
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ :- शासकीय उचित मूल्य की दुकान की मनमानी चरम सीमा पार कर रही है एक तरफ सरकार गरीब परिवार को 1रु में चावल बाट रहा है तो वही ग्राम पंचायत मुड़पार बड़े में उसका विपरीत तमासा नजर आ रहा है वर्त्तमान में “मां पार्वती स्व सहायता समूह”,अध्यक्ष रथ बाई पटेल, सचिव गुलाल बाई के नाम पर संचालित राशन वितरण किया जा रहा है पूर्व संचालनकर्ता रामलाल निषाद के द्वारा हितग्राही कई को गुमराह करके हितग्राही के नाम से 10 माह का आबंटन चावल को बेच खाने की बात सामने आया है हितग्राही रतन बाई साहू से बात करने से पता चला है कि अपनी रोजीरोटी के लिए जम्मूकश्मीर काम करने गई हुई थी तब से उनके घर वालों को कोई राशन सामाग्री नहीं दिया जा रहा था वितरणकर्ता राशन सम्बन्धित कुछ जानकारी पूछा जाने से उनका राशन कार्ड से नाम कट गया है गोलमोल जवाब दिया जाता था और बोला जाता था कि पैसा दोगे तो पुनः बनवा दूंगा राशन की समस्या को देखते हुए रतन बाई द्वारा संचालक को पैसा दिया गया उसके बाद भी राशन दो सालों से नही मिल पाया था जब सच्चाई जानने के लिए वितरण पंजी देखा गया तो पता चला कि उनका राशन प्रत्येक माह शासन से आ हि रहा था सिर्फ और सिर्फ हितग्राही को गोल गोल घुमाने का कार्य किया जा रहा था और हितग्राही के हिस्से का राशन वितरणकर्ता द्वारा हजम किया जा रहा था । रामलाल निषाद दुकान संचालक के द्वारा लगभग 10 माह तक की राशन सामाग्री गमन करने का मामला सामने आया है।
रतन बाई के 10 माह के राशन का क्या-
रतन बाई साहू से पूछे जाने पर यह भी पता चला है कि “मां पार्वती स्व सहायता समूह” के वर्तमान संचालक चैतराम पटेल हितग्राही साहू को चावल तो देता है लेकिन शक्कर,मिट्टी तेल ,नमक नही दिया जाता और हितग्राही को बताया जाता है कि उसके नाम से सिर्फ चावल आता है कह कर गुमराह किया जाता है धन्य है ये पंचायत जो कोई भी संचालक हो सिर्फ और सिर्फ हितग्राहीयो का राशन मे अपनी हिस्सेदारी का अधिकार समझकर कटौती किया जा रहा है!
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
