अन्तर्जातीय लड़की रास नही आयी… सास के ताने और पति के कारनामे से परेशान नाबालिक ने की आत्महत्या..!
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़:- थाना बरमकेला के मर्ग क्रमांक 10/2021 धारा 174 CrPC की जांच में मृतिका नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ कर जांच किया गया । मृतिका के वारिशान मृतिका को 18 वर्ष पूर्ण नहीं होना बताया गया तथा उसे घटना दिनांक के करीब 4-5 माह पहले से आरोपी युवक शादी का प्रलोभन देकर अपने घर पत्नी की तरह रखा था।
जांच में मृतिका के वारिशान बताये कि बालिका के माता-पिता कमाने खाने बाहर गये हुये थे । बालिका अपने नानी के साथ रहती थी । इसी बीच पिकअप में गांव-गांव दूध लेने जाने वाला *बेद व्यास पण्डा निवासी पैकिन (लेन्ध्रा)* बालिका को प्रेमजाल में फंसाकर उसे पिछले दुर्गा पूजा के समय बहला फुसलाकर अपने साथ अपने घर ले आया । करीब 4-5 माह से नाबालिग को पत्नि की तरह रखा था । बेद व्यास पण्डा की मां कुन्ती पण्डा बालिका को जातिगत ताने देकर प्रताड़ित करती थी तथा बेद व्यास पण्डा भी उसकी मां का पक्ष लेकर बालिका के साथ मारपीट करता था । दोनों के प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी दिनांक 24/03/2021 के रात्रि 20/30 बजे बेद व्यास के घर म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही, पीएम रिपोर्ट पर से आरोपी बेद व्यास पण्डा और उसकी मां कुन्ती पण्डा के विरूद्ध अप.क्र. 184/2021 धारा 363, 366, 366 क, 306, 34 भा.द.वि. एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी बेद व्यास पण्डा पिता लम्बोदर पण्डा उम्र 19 वर्ष निवासी पैकिन थाना बरमकेला गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
