सारंगढ़: मिलनसार युवा नेता हरिराम पटेल की निर्मम हत्या से बरमकेला अंचल मे पसरा सन्नाटा… सनसनीखेज हत्याकांड से गांव में हड़कंप, कातिलों को ढूंढने एक्टिव मोड में पुलिस…

सारंगढ: जिले में सुबह जब एक युवा कांग्रेसी नेता की हत्या की बात सामने आई तो मानो पूरे जिले में हलचल सी मच गई, मामले की तहकीकात करने पर पता चला की मृत युवक बरमकेला विकास खण्ड के ग्राम कमरिद का है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। बरमकेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को कमरिद निवासी हरिराम पटेल (उम्र 45 वर्ष) शाम को अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने अपने परिजनों को मोबाइल फोन से रास्ते में होने और शीघ्र घर पहुंचने की सूचना भी दी थी। लेकिन देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने चिंता व्यक्त की और उनकी खोजबीन शुरू की।
इस दौरान ग्राम के नाले के किनारे सफेद कमीज पहने हुए हरिराम की खून से लथपथ ग्राम सिंगारपुर मोड़ पर लाश मिली। लाश की हालत देखकर प्रथम दृष्ट्या ही अत्यंत ही विचलित करने और निर्मम तरीके से धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान हैं। ग्राम कमरिद और आस-पास के गांवों में इस घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं।
लाश मिलने की सूचना पर बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फॉरेनसिक टीम व डॉग स्क्वायड कि टीम भी मौके पर मौजूद है। घटना स्थल पर एक परसीनुमा धारदार हथियार भी बरामद हुआ है। फिलहाल हत्या के कारणों को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। परिजनों का कहना है कि हरिराम पटेल का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह एक शांतिप्रिय व्यक्ति थे। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग की है।
इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस द्वारा इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से भी अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह निर्मम हत्या पूरे क्षेत्र के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है फिलहाल पुलिस की जांच जारी है


- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

