जिला जेल के विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत…. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा….

IMG-20210612-WA0131.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ -अवैध शराब प्रकरण में 3 दिन पहले जिला जेल पहुंचे एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि मृतक को पेटदर्द की शिकायत थी। जूटमिल पुलिस अब सच खंगालने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर जायसवाल ने बताया कि घरघोड़ा थानांतर्गत ग्राम भालूमार में रहने वाले नीलमणि यादव पिता सोहन लाल (27 वर्ष) को पुलिस ने अवैध शराब के मामले में रंगे हाथों मयमाल धरदबोचते हुए उसके खिलाफ आबकारी एक्ट का केस दर्ज किया था। वहीं, न्यायालय में पेश करने के बाद नीलमणि को पुलिस ने विगत 8 जून को जिला जेल में दाखिल किया गया था।

जिला जेल की चहारदीवारी में निरुद्ध नीलमणि की तबियत शुक्रवार को अचानक इस कदर बिगड़ी कि हालत बिगड़ने पर उसे जेलकर्मियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद शाम तकरीबन सवा 6 बजे विचाराधीन बंदी की सांसों की डोर आखिरकार टूटकर बिखर गई। आबकारी एक्ट के आरोपी की उपचार के दौरान मौत के पीछे की असलियत क्या है, इसका तो अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि पेट दर्द की वजह से उसकी जान गई होगी।

बहरहाल, वर्दीधारियों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही अस्पताल की तहरीर पर जूटमिल पुलिस मर्ग कायम करते हुए उसके पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।

Recent Posts