पत्रकारों को प्रशासन की आँख का दर्जा देने वाले युवा एसडीएम का हुआ प्रमोशन, बने संयुक्त कलेक्टर…
रायगढ़। एसडीएम के रूप में अपनी बेबाक प्रशासनिक छवि के कारण चर्चित राप्रसे अधिकारी नन्द कुमार चौबे को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर का पदभार दिया गया है। इस बाबत राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर उन्हें पदोन्नति की सूचना दी। वर्तमान में नन्द कुमार चौबे सारंगढ़ एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व वह धरमजयगढ़ में पदस्थ थे।
रायगढ़ जिले में एसडीएम के रूप में उनकी पहली पदस्थापना धरमजयगढ़ अनुविभाग में हुई।

एसडीएम के रूप में उन्होंने राजस्व कार्यालयों की व्यवस्थाओं को भी चुस्त-दुरुस्त कर संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था की जवाबदेही तय करने में अहम भूमिका अदा की। कोरोनाकाल में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी समाजसेवियों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को एकत्रित कर अपनी प्रशासनिक दक्षता सिद्व की।साथ ही कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूकता, स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासनिक कसावट के चलते उनकी भूमिका अहम रही है।
प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और गरीब असहायों की सुनवाई में एसडीएम नन्द कुमार चौबे ने कोई समझौता नहीं किया। जिसके चलते सदैव ही वरिष्ठ अधिकारियों का उनके ऊपर भरोसा बरकरार रहा है। हाल ही में शासन ने श्री चौबे को संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
