शंकर भगवान वाले मामले मे तहसीलदार ने मानी अपनी गलती और फिर जारी किया दूसरे के नाम पर नोटिस…..

image_editor_output_image247445327-1648602641141.jpg

रायगढ़, / तहसीलदार रायगढ़ गगन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय तहसीलदार रायगढ़ के मामला क्रमांक 202203040100004 में दिनांक 9 मार्च 2022 को जारी कारण बताओ नोटिस टंकण त्रुटिवश शिव मंदिर को जारी हो गया था। प्रकरण में शीघ्र सुनवाई का आवेदन प्राप्त होने पर न्यायालय तहसीलदार रायगढ़ द्वारा उक्त जारी नोटिस को शिथिल करते हुए शिव कुमार मालाकार पिता लाभोराम को संशोधित नोटिस जारी किया जा चुका है। इस तरह प्रकरण में अवैध कब्जाधारियों को विधिवत सुनवाई का अवसर देते हुए संहिता में दिए प्रावधानों के तहत प्रकरण का निराकरण किया जावेगा।

Recent Posts