रायगढ़ मे प्रौढ़ शिक्षा अंतर्गत महापरीक्षा अभियान 30 मार्च को….

रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन एवं डीईओ श्री आदित्य के मार्गदर्शन में प्रौढ़ शिक्षा अंतर्गत पढऩा-लिखना अभियान का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है। जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को बुनियादी साक्षरता का अध्यापन स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से 1 जुलाई 2021 से सतत जारी है। जिसके तहत प्रथम प्रथम चरण में शिक्षार्थी आकलन परीक्षा 30 सितम्बर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 8271 शिक्षार्थी शामिल हुए एवं कुल 7902 शिक्षार्थी ए एवं बी ग्रेड प्राप्त करने में सफल हुये।
अभियान के द्वितीय चरण में वर्तमान में जिले में कुल 1341 शिक्षार्थी बुनियादी साक्षरता का अध्ययन कर रहे हैं, जिनके आकलन हेतु 30 मार्च 2022 को एनआईओएस के माध्यम से महापरीक्षा अभियान का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर के द्वारा किया गया है। आकलन में सफल शिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा, जिससे उनके लिए मुक्त शिक्षा प्रणाली के माध्यम से आगे शिक्षा प्राप्त करने के रास्ते खुलेंगे।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

