के.के. पटेल के निर्देश् पर अर्जुन पटेल और टीम ने शराब तस्कर को दबोचा…ओड़िसा से कच्ची शराब की तस्करी करते पकड़ा गया 23 वर्षीय युवक….

IMG-20220310-WA0020.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। थाना प्रभारी केके पटेल और अर्जुन पटेल की जोड़ी से शराब तस्करों मे दहसत का माहौल व्याप्त है। दिनांक 10-03-2022 की सुबह थाना प्रभारी केके पटेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुवी की एक व्यक्ति ओड़िसा बार्डर से सरिया की ओर अवैध कच्ची महुआ शराब लेकर आ रहा है। जिसपर गंभीरता से संज्ञान लेते हुवे केके पटेल ने प्रधान आरक्षक और शराब तस्करी को विफल करने मे माहिर अर्जुन पटेल को मुखबिर से प्राप्त सूचना वाले स्थान पर रवानगी का आदेश दिया। आदेश पर अर्जुन पटेल ने 2 गवाह लालचंद डनसेना पिता भगाउ डनसेना उम्र 35 वर्ष सा0 सरिया एवं ओम प्रकाश प्रधान पिता कपिलेश्वर प्रधान उम्र 32 वर्ष साकिन सरिया थाना सरिया को अपने साथ लेकर मुखबीर के बताये जगह पर घेराबंदी कर इंतजार किये, जो एक व्यक्ति उडिसा तरफ से सफेद रंग के बोरी में मुखबीर के बताये
अनुसार पैदल आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पुछताछ करने पर अपना नाम नरेश चौहान पिता स्व. पवित्र चौहान उम्र 23 वर्ष साकिन कोतरा थाना सरिया का होना बताया जो सफेद रंग के बोरी के संबंध में पुछताछ करने पर बोरी के अंदर 03 प्लास्टिक जरिकेन में भरा हुआ हाथ भट्ठी का महुआ शराब बिक्री हेतु उडिसा से लाना बताया। खोलवाकर
देखने पर 03 प्लास्टिक जरिकेन प्रत्येक जरिकेन 05 लीटर का होना पाया गया एवं तीनो सफेद रंग के प्लास्टिक जरिकेन में का कच्ची शराब होना बताया जो मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया एवं उक्त व्यक्ति को शराब के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस जारी किया, एवं आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। इस कारवाई मे अर्जुन पटेल के साथ आरक्षक टीकराम पटेल की मुख्य भूमिका रही।

Recent Posts