रायगढ़ की होनहार बिटिया लांची मित्तल ने सीएस(कम्पनी सेक्रेटरी) के एग्जाम में मारी बाजी….

IMG-20220226-WA0015.jpg

रायगढ़ नगर के प्रतिष्ठित फर्म प्लास्टिक हाउस व लक्ष्मी सेल्स के संचालक नरेश-मीना मित्तल की पुत्री लांची मित्तल ने cs (कम्पनी सेक्रेटरी) के एग्जाम में मारी बाजी। सीएस बनकर शहर एवं परिवारजनों को किया गौरवन्वित।
बचपन से पढ़ाई के छेत्र में मेघावी छात्र रही लांची मित्तल की प्राथमिक शिक्षा कार्मेल स्कूल से हुई एवं बीकॉम व एलएलबी की शिक्षा शहर के लॉ कॉलेज से ग्रहण करते हुए सीएस की तैयारियों में लगी रही सीएस के शिक्षा के लिए रायपुर में अपना एडमिशन करवाया एवं पीजी में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की कल परीक्षा के आये नतीजे में अपना नाम देखकर पूरा मित्तल कलानोरिया परिवार के सदस्य अपनी बिटिया की इस उपलब्धि पर नाज़ कर रहे है परिवार में खुशी की लहर है।

Recent Posts