नवचेतना मंच ने यूक्रेन में फंसे लोगों की सलामती की कामना की

IMG-20220226-WA0021.jpg

जितेंद्र तिवारी

बिर्रा-जांजगीर चांपा ब्राह्मण नारी नवचेतना मंच द्वारा यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय बच्चों एवं नागरिकों की कुशलता के लिए जयन्ती दुबे के निवास स्थान में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर सकुशल वापसी की प्रार्थना भगवान से की गई।
ततपश्चात इस वर्ष मंच द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार की रूपरेखा तैयार की गई विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण यह आयोजन नही हो पा रहा था समाज के सभी भाई बहनों से आग्रह है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक शामिल होकर अपने बच्चों का उपनयन संस्कार करायें पंजीयन कराने हेतु अनुराधा शुक्ला एवम जयन्ती दुबे से सम्पर्क करके पंजीयन करवा सकते है
इस आयोजन में मुख्य रूप से वीना शर्मा,नीरा शर्मा,जय श्री शर्मा, सीता पांडेय ,गीता मिश्र,अलका शर्मा ,बीना दुबे , निशा मिश्रा,आशा दुबे,प्रियवंदा पांडेय,किरण पांडेय,विद्योत्तमा गौरहा,प्राची पांडेय, पूर्णिमा शर्मा, नीलू शर्मा ,डॉ मीनाक्षी शर्मा,किरण शुक्ला, शालिनी शर्मा,प्रियवंदा गौरहा,नीलू पांडेय, अनिता मिश्रा ,अंजू लता दुबे,योगिता दुबे,अनुला, मीठी और प्राची सम्मिलित थे।

Recent Posts