स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कलेंडर 2022 का किया गया विमोचन….पुलिस अधीक्षक डी.आर. आंचला ने भी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की तारीफ… संपादक राजेश क्षत्री एवं समस्त टीम को दी गयी बधाईयां…

image_editor_output_image-1499430815-1645862738738.jpg

रायपुर।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दैनिक एक्सप्रेस के द्वारा 2022 के कलेंडर का प्रकाशन किया गया छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के द्वारा रायपुर मे अपने बंगले मे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कलेंडर 2022 का विमोचन किया गया
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस प्रकाशन पर प्रधान संपादक राजेश सिंह क्षत्री व स्टेट हेड अजीत यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही कहा की इतने कम समय पर ही इतनी उपलब्धि करना बधाई के पात्र हैं जो हर समय छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार के द्वारा समय समय पर अच्छी प्रयास करते रहते है एक्सप्रेस की तरह ही आगे बढ़े

नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी तारीफ करते हुए कहा की इसी तरफ आगे बढ़ते रहो और सबसे बेहतर करते रहो कलेंडर 2022 के प्रकाशन पर प्रधान संपादक राजेश सिंह क्षत्री व स्टेट हेड अजीत यादव के साथ ही पुरे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार को बधाइयां …

पूर्व खाद्य मंत्री विधायक पुन्नुलाल मोहले,पूर्व सांसद लखनलाल साहू बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र,रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, पूर्व विधायक तोखन साहू, शैलेश पाठक जिलाध्यक्ष,शिवप्रताप सिंह बाघेल, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष तरूण खांडेकर, गिरीश शुक्ला ,कोमलगिरी गोस्वामी शिवकुमार बंजारा ,मानिकलाल सोनवानी, धनेश साहू ,धनीराम यादव ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिध गायत्री रामफल साहू ,उपाध्यक्ष पवन पांडेय,शुनिल पाठक , राणा प्रताप सिंह ,लेखू साहू ,कोटूमल दादवानी ,

पुलिस अधीक्षक डी.आर. आंचला ने भी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की तारीफ करते हुए प्रधान संपादक व स्टेट हेड अजीत यादव के द्वारा समय समय पर अच्छी खबर के साथ साथ कलेंडर व नक्शा प्रकाशित कर पाठकों का ध्यान रखते है

जनपद अध्यक्ष गायत्री रामफल साहू ने भी दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की जितनी भी तारीफ की जाये कम हैं …क्योंकि हर क्षेत्रों का खबर के साथ साथ पाठकों का ध्यान रखते हुए समय समय सराहनीय कार्य किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलेंडर 2022 का प्रकाशन किया जाने पर हमारे जनपद परिवार की ओर से प्रधान संपादक व स्टेट हेड अजीत यादव को बधाई दिया गया

कलेंडर के प्रकाशन पर प्रदेश के सुधी पाठनों ने शुभकामनाएं दी

Recent Posts