विश्व पर्यावरण दिवस पर उत्त्तरी जांगड़े विधायक ने किया वृक्षारोपण… जिला कांग्रेस अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष के साथ वन विभाग ने छायादार पौधे रोपे

सारंगढ़ / विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष् पर सारंगढ़ मवेशी बाजार के मैदान में वन विभाग सारंगढ़ द्वारा क्षेत्र की लोकप्रिय माननीय विधायक श्रीमती उत्तरी जागड़े के साथ जनप्रतिनिधियों ने बृहद रूप से वृक्षारोपण किया। उक्त अवसर पर वन विभाग सारंगढ़ ने सभी अतिथियों का कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अभिनंदन किया सोशल डिस्टेंस के साथ सतर्कता बरतते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने वृक्षारोपण के अवसर पर कहा प्रकृति के संतुलन और हम सबके लिए वृक्ष लगाना और उनकी सुरक्षा करना हम सब का प्रथम दायित्व है । अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज के दौर में कोविड-19 जैसे महामारी में हर तरफ ऑक्सीजन की कमी से मरीज जूझ रहे थे। हम सबको अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए उन्होंने वन विभाग को वृक्षारोपण उपरांत पौधों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने की अपील की। जनपद उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े ने कहा की वृक्षारोपण के बाद वन विभाग के साथ हमारा भी कर्तव्य है इन पौधों की हम सुरक्षा में ध्यान दें और इन्हें सुरक्षित रखें। इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, अमित अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बारगाह नपा उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला महामंत्री संपादक, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पार्षद ईश्वर देवांगन, पार्षद रामनाथ सिदार, पार्षद राजेश जयसवाल, पार्षद सम्मेलाल कुर्रे, पार्षद राजेश जायसवाल, पार्षद रामअवतार यादव, पार्षद प्रतिनिधि अजय बंजारे, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र थवाईत, पार्षद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, एल्डरमैन गण सरिता गोपाल शुभम बाजपेई, संकल्प पर्यावरण समिति के अध्यक्ष राजीव सिंह ठाकुर दुर्गेश स्वर्णकार अभिषेक शर्मा आदि गणमान्य नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । उक्त अवसर पर अभिषेक बैनर्जी सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ वन विभाग से कर्मचारी गण जोगेन्द्र सिंह, कुलदीप बरगाह, कृष्णा सिदार, खेमचंद कर्ष, मंगल निषाद, रघुनाथ यादव, खगेश्वर रात्रे निखिल बंजारे आदि शामिल रहे।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

