रायगढ़: संकल्प परियोजनान्तर्गत कौशल जागरूकता आयोजित…

रायगढ़, भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ अंतर्गत जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़, किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में कौशल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवती उपस्थित हुए।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से वे युवक-युवती जो किसी कारणवश आगे की शिक्षा पूर्ण नहीं कर पाने के कारण उनका आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण से जुडऩे हेतु प्रेरित करना है एवं प्रशिक्षण हेतु जिले में संचालित होने वाले कोर्स की जानकारी प्रदान करना है। कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क कराये जाते हैं एवं प्रशिक्षण पश्चात निजी क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाता है। इस योजना से प्रशिक्षण उपरांत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ द्वारा ऋण की व्यवस्था भी किया जाता है। जिले में वर्ष के प्रत्येक तिमाही में एक जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न फर्म, कंपनी अथवा प्रतिष्ठान आदि से रिक्तियां प्राप्त कर प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को आयोजित मेला में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाता है एवं उनको चयन में प्राथमिकता प्रदान किया जाता है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

