रायगढ़ जिले का एक इच्छाधारी पँचायत सचिव..जो कभी-कभी बन जाता है महिला…महिला सरपँच बन देता है फर्जीवाड़े को अंजाम…?

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़ – टाईटल पढ़ कर आपको अजीब तो लगा ही होगा, पहली दफा तो हमे भी हैरानी हुवी थी लेकिन शिकायत तो यही बयां करती है। हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत खरसिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हालाहुली के बारे में..

जहां की सरपंच, उप सरपंच तथा पंचों ने 2 मई बुधवार को कलेक्टर एवं जिला सीईओ से पंचायत सचिव की लिखित शिकायत करते हुए पँचायत सचिव पर 420 का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि पंचायत सचिव गनपत कुर्रे द्वारा ग्राम पंचायत के पारित प्रस्ताव में कूटरचना कर एवं चेक में सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर नियम विरुद्ध लाखों रुपए बैंक से आहरित किए गए हैं। ऐसे में सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों
द्वारा कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत कर सचिव गनपत कुर्रे को तत्काल प्रभाव सेनिलंबित करते हुए 420 के तहत पुलिसिया कार्रवाई करने की मांग की गई है।


ग्राम हालाहुली की सरपंच धनेश्वरी सिदार, उपसरपंच दीपेशराठौर, पंच अनूप सिदार, यशोदा सिदार, देवकुमारी सिदार, निर्मल
सिदार, फिरतीन सिदार, मंगली सिदार, कामनी राठौर, विजयप्रभा आदि ने बताया कि जब से सचिव के रुप में गनपत कुर्रे की पदस्थापना पंचायत में हुई है, तब से इनका मनमाना व्यवहार देखा जा रहा है। कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही इतनी है कि ग्राम पंचायत में ड्यूटी पर भी उपलब्ध नहीं रहते।वहीं जनकल्याण के कार्यो से कोई मतलब नहीं रखते।
हद तो तब हो गई जब ग्राम पंचायत के पारित प्रस्ताव में कूटरचना कर एवं चेक में सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर 30 मार्च 2021 को चेक क्रमांक 281291 द्वारा 2 लाख रुपए एवं दिनांक 13 अप्रेल
2021 को चेक क्रमांक 281292 द्वारा 1 लाख 50 हजार, कुल3 लाख 50 हजार रुपये का फर्जी आहरण बैंक से कर लिया.
सरपंच को जैसे ही पता चला, बैंक से चेक, खाता स्टेटमेंट, प्रस्ताव की कापी की मांग की गई, जिसमें सचिव का फर्जीवाड़ा और साफ हो गया।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

