TET की परीक्षा दिलाने जा रहे छात्रों से भरी स्कॉर्पियो पलटी…एक छात्रा की मौके पर मौत, 6 घायल….

IMG-20220109-WA0004-780x470.jpg

छत्तीसगढ़. बलौदा बाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र से आज सुबह सड़क हादसे की एक दुखद घटना सामने आई है। स्कॉर्पियो पलटने से TET की परीक्षा दिलाने जा रहे एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई है। सूचना मिलने पर भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना थाना क्षेत्र के राजाधार घाट के पास हुई है, जहां स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर सीधे पलट गई। बताया जा रहा है कि भाटापारा से 7 स्टूडेंट स्कॉर्पियो में सवार होकर TET की परीक्षा देने के लिए लवन जा रहे थे। हादसे में ज्योति ध्रुव नाम की छात्रा की मौत हुई है तो वहीं 6 अन्य छात्र भी घायल हो गए हैं जिसमें एक छात्र की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे में ड्राइवर की स्थिति सामान्य है।

Recent Posts