4 जनवरी को सीजन का सबसे शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ बनेगा, बारिश और ओले गिरेंगे.. 4 डिग्री तक गिरेगा पारा..
भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। 4 जनवरी को सीजन का सबसे शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ बनेगा।
इसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरेंगे।
जिससे भोपाल सहित पूरे प्रदेश में नए साल में मौसम बदलेगा। एक दो दिन में पारा 4 डिग्री तक गिरेगा। मौसम विभाग की माने तो 5 से 7 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है।
वहीं 8 जनवरी से कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
