रायगढ़-एक दर्जन से भी ज्यादा मजदूर कर्नाटक में बंधक…ठेकेदार कर रहा लोगों का शोषण व प्रताड़ित…वापिस आने नही दे रहा अपने घर..!
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़-रायगढ़ जिले के बुनगा पुसौर के एक दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों को कर्नाटक के श्रीनिवासपुर गांव में बंधक बना कर रखा गया हैं जिन्हें रिहा कराबने के लिये गांव वालो ने कलेक्टर व एस पी से गुहार लगायी हैं इन सभी लोगों को 28 फरवरी को ठेकेदार काम कराने कर्नाटक ले गया था जहां वे बंधक बने हुए हैं ठेकेदार इन्हें वापस नही आने दे रहा है पीड़ित परिवार के लोगों ने कलेक्टर भीम सिंह व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप कर बंधको को वापस गांव लाने की गुहार लगाई हैं बंधक बनाये गये लोगों में 6 पुरूष व 6 महिलाएं तथा 7 बच्चे हैं जिन्हें कर्नाटक के श्री निवासपुर में कैद कर रखा गया हैं इन सभी को ठेकेदार बालाकृष्ण व्दारा प्रताड़ित किया जा रहा है इन परिवार के एक सदस्य ने हाल ही मे जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर जानकारी दी है जिसमें लोगों को बचाने की फरियाद की गयी है लक्ष्मीकांत नाम के मजदूर का कहना हैं कि बीते कई दिनों से उन्हें ठीक से खाना भी नही मिल रहा है और ठेकेदार लगातार काम लेते हुए प्रताड़ना भी कर रहा हैं गांव वालो का कहना हैं कि कर्नाटक के श्रीनिवासपुर का बालकृष्ण नाम का ठेकेदार इन लोगों को 9-9 हजार रूपए एडवांस लेकर पोल्ट्री फार्म में काम करवाने ले गया था और वहां ले जाने से पहले यह भी कहा गया था हर 10 से 15 दिन में उन्हें काम के बदले राशि भी मिलेगी। लेकिन वहां पहुंचते ही न पैसा मिल रहा है और न ही उन्हें वापस आने दिया जा रहा है जिन लोगों को बंधक बनाया गया है उनमें मधु सुदन रजक, पद्मा रजक, दिपेश कुमार, लक्ष्मीकांत रजक, मातेश्वरी, खुशहाल, छीतीज, थकीर रजक, जमुना रजक, मयंक, दुर्बल निषाद, पार्वती, प्रियंका, संजय कुमार, कुंद्रा बरेठ, सोमेस कुमार, जत्तु बाई, ओम प्रकाश शामिल हें प्रशासन से इस संबध में तत्काल कार्यवाही करने की मांग गांव वालो ने की हैं .
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
