रायगढ़

मोना माडर्न स्कूल बरमकेला में सीजी टॉपर सुमन पटेल कक्षा 10वी मे रही अव्वल,…मोना माडर्न स्कूल बरमकेला मे शानदार रहा बोर्ड परीक्षाओ का परिणाम…लगातार मेरिट लिस्ट मे स्थान बनाते आ रही है मोना स्कूल…मेरिट मे 10वां स्थान प्राप्त किया कुसुम साव नें,दोनो मेधावी छात्राओ का सम्मान किया शालेय परिवार नें…

रायगढ़। बरमकेला अंचल की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मोना माडर्न हायर सेकेण्डरी स्कूल बरमकेला नें पूरे प्रदेश में कक्षा 10वी की प्रावीण्य सूची मे पहला स्थाना हासिल कर बरमकेला अंचल सहित रायगढ़ जिला का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। संस्था की छात्रा कु. सुमन पटेल ने कक्षा 10वी की मेरिट लिस्ट मे 98.67 प्रतिशत अंको के साथ पहला स्थान प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश मे टॉप किया हे। वही इसी स्कूल की छात्रा कु. कुसुम साव ने भी 96.83 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश मे 10वां स्थान प्राप्त किया है। दोनो छात्राओ के अलावा कक्षा 10वी में 17 परीक्षार्थियो ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर मोना माडर्न स्कूल बरमकेला का नाम रोशन किया है।

बोर्ड परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम की जानकारी प्रदान करते हुए संस्था के प्राचार्य अमिेतेश केशरवानी ने बताया कि मोना माडर्न हायर सेकेण्डरी स्कूल बरमकेला मे इस वर्ष परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। संस्था की छात्रा कु. सुमन पटेल ने 600 मे से 592 अंक प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, वही कु. कुसम साव ने 581 अंको के साथ प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त कर संस्था को दोहरी खुशी की सौगात प्रदान किया है। उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ में खगेश्वर पटेल 95.33%, सूरज पटेल 95%, हेमंत साहू 95%, मनीषा महंत 94.16%, कल्पना पटेल 93.83%, चंचल पटेल 93.66%, विवेक पटेल 93%, हेमपुष्पक सिदार 92.66%, प्रीति पटेल 91.66%, आकांक्षा पांडे 91.33%, रीतिका साहू 90.83%, किशन सिदार 90.33%, पूजा पटेल 90.15%, नितेश पटेल 90%, लिजा पटेल 90% अंक प्राप्त किया है। वही कक्षा 12वी में पायल साहू 87%,नेहा पटेल 86%, खेत्रवर मालाकार 85.6%, कल्पना पाणीग्राही

83%,ईशा पटेल 82.6% और ईशा पटेल 80.2% शामिल है। संस्था के प्राचार्य अमितेश केशरवानी ने बताया कि 2015 मे कक्षा 10वी में शुभम पटेल और कुसम पटेल ने संयुक्त रूप से मेरिट मे 6वां स्थान प्राप्त किया था वही 2017 मे मुस्कान अग्रवाल और शुभम पटेल ने कक्षा 12वी में संयुक्त रूप से मेरिट लिस्ट मे 5वां स्थान प्राप्त किया था। वही 2018 मे 12वी कृषि मे प्रदेश में अव्वल रहते हुए कु. बिंदिया चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया था जबकि 2019 मे कृषि संकाय मे ही प्रदेश में विनोद पटेल पहले स्थान पर रहे थे। वही अब 2022 मे कक्षा 10वी की मेरिट लिस्ट मे कु. सुमन पटेल ने पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करते हुए टॉप किया है साथ ही कु. कुसुम साव ने 10वां स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है।
प्रदेश में टॉप करने वाली सुमन पटेल का शालेय परिवार ने किया अभिनंदन,

मेरिट लिस्ट मे आने वाली कुसुम साव का भी किया गया सम्मान

मोना माडर्न स्कूल में आयेाजित हुए सम्मान समारोह,

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वी बोर्ड की परीक्षा मे पूरे प्रदेश में 98.67 प्रतिशत अंको के साथ टॉप करने वाली छात्रा कु. सुमन पटेल और मेरिट लिस्ट मे 10वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. कुसुम साव का मोना माडर्न स्कूल शालेय परिवार ने अभिनंदन किया। स्कूल परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में दोनो टापर छात्राओ को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा कु. सुमन पटेल को 21 हजार रूपये और कु कुसुम साव को 11 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशी का चेक प्रदान किया।
मोना माडर्न स्कूल बरमकेला मे आयोजित सम्मान समारोह मे छत्तीसगढ़ बोर्ड में कक्षा 10वी में पूरे प्रदेश मे पहले स्थान पर आने वाली छात्रा कु. सुमन पटेल और इसी कक्षा मे 10वा स्थान प्राप्त करने वाली कु. कुसुम साव का शालेय परिवार के द्वारा सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में दोनो छात्राओ को परिजनो के साथ शाला मे आमंत्रित किया गया था तथा प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। यह सम्मान छात्रा सुमन पटेल को कक्षा 10वी मे पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओ के हाथो से ही प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की ओर से दोनो छात्राओ को क्रमश: 21 हजार रूपये और 11 हजार रूपये का प्रोत्साहन राशी का चेक प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *