रायगढ़:-कंस्ट्रक्शन कम्पनी से 15 टन सरिया की चोरी,4 आरोपियों गिरफ्तार, ट्रेक्टर जप्त….
रायगढ़/ थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा दिनांक 29/11/2021 को ग्राम पुसल्दा, चीतापाली में कंस्ट्रक्शन कम्पनी से चोरी हुये 15 टन सरिया चोरी मामले के आरोपियों को मय माल एवं चोरी के सामान को ले जाने में प्रयुक्त ट्रेक्टर की जप्ती आरोपियों से की गई है । आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
थाना छाल अन्तर्गत ग्राम पुसल्दा चीतापाली में रेल्वे यार्ड का काम जारी है । श्री बालाजी इंजिकान लिमिटेड कंपनी द्वारा काम कराया जा रहा है । कल दिनांक 28/11/2021 को स्टोर यार्ड के स्टोर कीपर उत्तरा कुमार लहरे (उम्र 33 वर्ष) के द्वारा थाना छाल में अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनांक 26 एवं 27 नवम्बर की रात यार्ड में रखे लोहे का सरिया 32MM, 25MM,10MM कुल करीबन 15 क्वींटल, कीमती लगभग 75000/- रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।
थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा मुखबिरों से अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई । मुखबिर द्वारा ग्राम पुसल्दा के बोटराम राठिया व उसके साथियों पर चोरी की आशंका व्यक्त किया । थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ ग्राम पुस्लदा जाकर संदेहियों को हिरासत में लिया गया । संदेहियों द्वारा ग्राम चीतापाली रेल्वे यार्ड के पास से लोहे का सरिया करीब 15 टन का चोरी कर ट्रेक्टर में लेकर आना और छिपाकर रखना स्वीकार किए हैं , जिसे आरोपियों की निशानदेही पर जप्त किया गया है । आरोपी 1- बोट राम राठिया पिता स्वर्गीय ज्ञान सिंह राठिया 28 साल, 2- राम कुमार राठिया पिता मुनू राम राठिया उम्र 31 वर्ष, 3- बसंत कुमार राठिया पिता रसायन राठिया उम्र 31 वर्ष, 4- भवानी लाल राठिया पिता चैतराम राठिया 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम पुसल्दा थाना छाल से 15 क्विंटल छड कीमती 75,000 तथा चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर सीजी 13 जेड 8393 मय ट्राली सीजी 13 जेड 8394 को आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में जेएमएफसी धर्मजयगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक प्रवीण मिंज के साथ थाने के प्रधान आरक्षक दादू सिंह सिदार, आरक्षक अशोक चौहान, हरेंद्र पाल जगत, गोविंद बनर्जी, अमित लकडा, पालेंद्र केंवट की अहम भूमिका रही है ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
