रायगढ़: 36 हाथियों के आगमन से क्षेत्र में मचा हड़कंप… क्षेत्रवासियों समेत वन विभाग के लिए भी बन गया है चिंता व परेशानी का शबब…

IMG-20211123-WA0054.jpg

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में हांथियों की आवाजाही लगातार जारी है जिसे लेकर प्रभावित क्षेत्रवासियों समेत वन विभाग के लिए भी काफी चिंता व परेशानी का शबब बना हुआ है, वनमंडल क्षेत्र के अलग अलग आर एफ और पीएफ जंगलों में कुल 36 हाथी विचरण कर रहे हैं।

हांथियों की मौजूदा उपस्थिति के अनुरूप कहा जा सकता हैं कि धरमजयगढ़ वन क्षेत्र अब कहीं न कहीं हाथी रहवास क्षेत्र में तब्दील होता जा रहा है आए दिन हांथियों की चहल कदमी की खबर देखने सुनने मिल रही है जो निसंदेह विभाग समेत क्षेत्रवासियों के लिए भारी सिरदर्द का विषय बन गया है।
मौजूदा समय मे धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत एक रिपोर्ट के मुताबिक हांथियों की मौजूदगी- ओंगना के जंगल मे 4 हाथी,आमगाँव जंगल मे 1 हाथी,रूपुंगा क्षेत्र में 10 हांथियों का दल,बोजिया के जंगल मे 1 हाथी,तो वहीं लौटान के 496 और 483 आर एफ जंगल मे 16 के दल में हाथी विचरण कर रहे हैं।

इसके साथ ही पुरूँगा क्षेत्र में 1 हाथी,हाटी जंगल मे 1 हाथी,बेहरामार में 1 हाथी,और जमरगी डी के जंगल में 1 हाथी इस तरह पूरे वनमंडल क्षेत्र में 36 हाथी विचरण कर रहे हैं। इन गजराजों पर संबंधित क्षेत्र के वनकर्मियों एवं अधिकारियों समेत हाथी मित्रदल हांथियों पे पैनी नजर बनाए हुए हैं और उनकी पल पल की रिपोर्ट प्रभावित इलाके के बाशिन्दों को मुनादी के माध्यम से दी जा रही है, ताकि वृहद धन नुकसानी के साथ खासकर जनहानि को रोका जा सके। इस तरह कवायद तो जारी है लेकिन फिर भी क्षेत्रवासी हाथी को लेकर खासे चिंतित और परेशान हैं।

Recent Posts