कायाकल्प सत्र 2024-25 में प्रा. स्वास्थ्य केंद्र गोड़म अव्वल..जिले में 92% अंक के साथ प्रथम स्थान..
सारंगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला के निर्देशानुसार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. एल. सिदार के मार्गदर्शन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नंदलाल इजारदार के सहयोग एवं संस्था प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म ने कायाकल्प सत्र 2024–25 के अंतर्गत जिले में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सत्र 2020–21 में भी संस्था ने रायगढ़ जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाणीकरण अप्रैल 2025 में पूर्ण हो चुका है, जिसमें भी संस्था ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
संस्था ने अब तक तीन बार शांत्वना पुरस्कार भी प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के पीछे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म के समस्त स्टाफ की सक्रिय सहभागिता, बेहतर टीमवर्क एवं सेवाभाव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्था के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की जा रही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
