मोना मॉडर्न स्कूल सारंगढ़ का 23वां स्थापना दिवस ‘मल्हार 2025–26’ भव्यता, अनुशासन व सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न..
सारंगढ़। मोना मॉडर्न स्कूल सारंगढ़ में आयोजित 23वां स्थापना दिवस समारोह ‘मल्हार 2025–26’ बुधवार को अत्यंत भव्य, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक चले इस ऐतिहासिक आयोजन में गायन, वादन एवं नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से 1463 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी.पी. केशरवानी (अध्यक्ष, मोना शिक्षण समिति) एवं श्रीमती लता केशरवानी (कोषाध्यक्ष, मोना शिक्षण समिति) रहे। अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के संस्थापक डॉ. रितेश केशरवानी एवं डॉ. तोषी गुप्ता ने मंच से अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। डॉ. रितेश केशरवानी ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, बोर्ड परीक्षाओं में निरंतर उत्कृष्ट परिणाम, खेल, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की सफलताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह उपलब्धियाँ शिक्षकों के समर्पण, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के विश्वास का प्रतिफल हैं। वहीं डॉ. तोषी गुप्ता ने कहा कि मोना मॉडर्न स्कूल केवल एक शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और सर्वांगीण विकास का केंद्र है।
गरिमामय शुभारंभ
समारोह की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई, जिसने पूरे वातावरण को प्रदेश-गौरव और सांस्कृतिक चेतना से ओत-प्रोत कर दिया।
कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में जिले के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एवं डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि पूरा कार्यक्रम इतना अनुशासित और प्रभावशाली है कि यह किसी बड़े डांस रियलिटी शो की तरह प्रतीत होता है। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं मंच प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
कलेक्टर महोदय ने नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संदेश, भारतीय संस्कृति, वैज्ञानिक चेतना एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रस्तुतियों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
विविध एवं विशाल सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने थीम-आधारित नृत्य-नाट्य, शास्त्रीय व लोकनृत्य, गायन-वादन, देशभक्ति एवं आधुनिक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। अभिभावकों, अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
‘मल्हार 2025–26’ मोना मॉडर्न स्कूल के इतिहास में एक ऐतिहासिक, प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय आयोजन के रूप में दर्ज हो गया। कार्यक्रम के अंत में मोना ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक डॉ. रितेश केशरवानी ने शिक्षकों के समर्पण, विद्यार्थियों की मेहनत एवं अभिभावकों के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
