पाक्सो एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, कोसीर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार..
कोसीर। कोसीर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म एवं धमकी के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाक्सो एक्ट के तहत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने कोसीर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी योगेश माली ने उसे डरा-धमकाकर व बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल में अपने साथ डभरा नावापारा ले गया, जहां रात में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इससे पूर्व भी आरोपी द्वारा अपने दोस्त सागर निषाद के घर पर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने की बात सामने आई है। पीड़िता को भगाने में आरोपी के तीन दोस्तों सागर निषाद, दिलीप माली एवं बघेला उर्फ डॉन माली ने भी सहयोग किया था।
बताया गया कि 9 जनवरी 2026 को पीड़िता को कोसीर में छोड़ दिया गया और आरोपी द्वारा यह धमकी दी गई कि यदि घटना की रिपोर्ट की गई तो उसके परिजनों को जान से खत्म कर दिया जाएगा। भय के कारण पीड़िता ने तत्काल रिपोर्ट नहीं कराई। बाद में जब मामला बढ़ा और पीड़िता के भाई के साथ मारपीट की गई, तब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाने में पूरी आपबीती बताई।
पीड़िता की शिकायत पर कोसीर पुलिस ने धारा 137(2), 64(1), 64(2)(M), 96, 351(2), 61(2)(A) बीएनएस एवं 4, 6, 17 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों—योगेश माली पिता फिरतु माली उम्र 22 वर्ष, दिलीप माली पिता पितर माली उम्र 20 वर्ष तथा बघेल माली उर्फ बसंत उर्फ डॉन पिता होरीलाल माली उम्र 24 वर्ष, सभी निवासी ग्राम जशपुर कछार थाना कोसीर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़—को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर जब्त किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में अन्य पहलुओं की जांच भी कर रही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
